यह आसान घरेलू उपाय खत्म कर देंगे ओपन पोर्स की टेंशन

By कंचन सिंह | Jun 03, 2020

हर किसी के चेहरे पर रोम छिद्र होते हैं जिससे त्वचा सांस लेती है, लेकिन जब यह रोम छिद्र (ओपन पोर्स) बड़े हो जाते हैं तो चेहरा खराब दिखने लगता है, साथ ही पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या भी बढ़ जाती है। यदि आप भी बड़े रोम छिद्रों की समस्या से परेशान हैं तो यहां बताएं घरेलू उपाय आपके बहुत काम आएंगे।


यह समस्या आमतौर पर ऑयली स्किन वालों को अधिक होती है। यदि आप भी ओपन पोर्स की समस्या से परेशान हैं तो किसी महंगी क्रीम और पैक पर पैसे खर्च करने से अच्छा है घर में मौजूद चीज़ों से ही इसका इलाज करें। ओपन पोर्स की समस्या खत्म करने में यह घरेलू उपाय बहुत मददगार साबित होंगे। इसे उपयोग करने वाले ज़्यादातर लोगों का मानना है कि इसके नियमित इस्तेमाल से कुछ ही दिनों में चेहरे पर फर्क साफ नज़र आने लगता है।

 

इसे भी पढ़ें: डेड स्किन से लेकर चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए ऐसे करें आलू का इस्तेमाल

अंडा और ओटमील मास्क

इस नुस्खे का इस्तेमाल करने वाले लोग इसे कारगर बताते हैं। यह मास्क बड़े रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद करता है। हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे इस्तेमाल करने वालों का कहना है कि इस मास्क से मुंहासों को रोकने में मदद मिलती है।


यह मास्क बनाने के लिए एक अंडे के सफेद भाग में दो चम्मच ओटमील और 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाकर करीब आधा घंटा रहने दें, फिर पानी से चेहरा धो लें।

 

पपीता पैक

पपीते का पैक भी ओपन पोर्स की समस्या खत्म करने में बहुत कारगर है। यह त्वचा में कसाव लाने के साथ ही इसे टोन भी करता है। नियमित इस्तेमाल से जल्द ही आपके बड़े रोमछिद्र छोटे हो जाएंगे। इसे आप एक दिन बीच करके रोजाना लगा सकते हैं। पपीते का पैक बनाने के लिए पके हुए पपीते को मिक्सर में अच्छी तरह पीस लें और इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रखें, फिर पानी से चेहरा धो लें।


बेसन और दही का पैक

बेसन और दही न सिर्फ चेहरा का निखार बढ़ाते हैं, बल्कि बड़े रोमछिद्रों को भी छोटा करते हैं। बेसन चेहरे को एक्सफोलिएट भी करता है। हफ्ते में दो बार इस पैक को लगाने से आपको जल्द ही अपने चेहरे पर फर्क दिखने लगेगा। इस बाने के लिए एक चम्मच बेसन में एक चम्मच हल्दी पाउडर, एक चम्मच दही और कुछ बूंदे ऑलिव ऑयल की मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर सूखन दें, करीब 20-25 मिनट बाद इसे पानी से धो लें। चेहरा धोने के बाद मॉइश्चराइजर ज़रूर लगाएं।

 

इसे भी पढ़ें: अपनी त्वचा के साथ भूलकर भी न करें ऐसी बड़ी लापरवाही, रात में जरूर करें ये काम

मुल्तानी मिट्टी और गुलाबजल पैक

मुल्तानी मिट्टी ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद होती है। यह चेहरे के अतिरिक्त ऑयल को सोखकर इसे अंदर से साफ करता है। यह त्वचा की सारी गंदगी निकालकर उसे ग्लोइंग बनाता है। इस पैक को हफ्ते में दो बार लगा सकते हैं। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट बाद सूख जाने पर पानी से चेहरा धोकर मॉइश्चराइजर लगा लें। इस नुस्खे को आजमाने वाले लोगों को कहना है यह बहुत ही कारगर नुस्खा है।


एलोवेरा जेल

एलोवेरा त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह न सिर्फ इसे मॉइश्चराइज़ करता है, बल्कि चेहरे की गहराई से सफाई करता है और रोमछिद्रों को छोटा करने में मदद करता है। इसे आप रोजाना लगा सकते हैं। यदि संभव हो तो ताजे एलोवेरा जेल से चेहरे की कुछ देर तक मालिश करें और 10 मिनट बाद चेहरा धो लें। यदि आपके पास ताजा एलोवेरा जेल नहीं है तो मार्केट में उपलब्ध नेचुरल एलोवेरा जेल से मसाज कर सकते हैं। इसे इस्तेमाल करने वाले ज़्यादातर लोग इसे बहुत ही असरदार मानते हैं।


- कंचन सिंह

 

प्रमुख खबरें

Jaipur Tanker Blast| विस्फोट के बाद 600m तक मदद के लिए भागा झुलसा व्यक्ति, मदद करने की जगह लोग बनाते रहे वीडियो

Venus Transit 2024: इस दिन शुक्र करेंगे राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, नया साल लग्जरी से भरा होगा

Delhi Elections 2025 । घर-घर जाकर महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करेगी AAP

PM Modi Receives Honour| पीएम मोदी को Kuwait में मिला गार्ड ऑफ ऑनर, कहा दोनों देशों के बीच है ऐतिहासिक संबंध