इन उपायों को अपनाने के बाद छूमंतर हो जाएंगे आंखों के नीचे काले घेरे

By मिताली जैन | Nov 18, 2019

आज के समय में लोग जिस तरह स्टेसफुल लाइफ जीते हैं या फिर देर रात जागते हैं या स्क्रीन पर लगे रहते हैं, उसके कारण आंखों के नीचे डार्क सर्कल्स हो जाते हैं। यह डार्क सर्कल्स यकीनन आपको काफी परेशान करते होंगे क्योंकि इनके कारण आपकी नेचुरल ब्यूटी कहीं छिप जाती है। भले ही आप मेकअप के जरिए कुछ पल के लिए इसे छिपा लें, लेकिन हर वक्त मेकअप करना भी आपके लिए संभव नहीं होगा। तो चलिए आज हम आपको डार्क सर्कल्स को दूर करने के कुछ आसान उपायों के बारे में बता रहे हैं−

 

टमाटर

डार्क सर्कल को दूर करने में टमाटर किसी रामबाण की तरह काम करता है। बस आप एक चम्मच टमाटर का रस लेकर उसमें एक चम्मच नींबू का रस मिलाएं और अपनी आंखों के नीचे अप्लाई करें। दस मिनट के लिए इसे यूं ही छोड़ दें। अंत में पानी से इसे साफ करें। दिन में कम से कम दो बार इस उपाय को अपनाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क नजर आने लगेगा। वैसे आप चाहें तो टमाटर के रस में नींबू का रस और पुदीना मिक्स करके पी भी सकते हैं, इससे भी डार्क सर्कल्स से छुटकारा मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें: इन मेकअप हैक्स के बारे में कितना जानते हैं आप

कच्चा आलू

कच्चे आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकालें। अब एक कॉटन बॉल में यह रस लें। इसके बाद आंखें बंद करके इस कॉटन बॉल को आंखों के उपर रखें। ध्यान रखें कि कॉटल बॉल से आपकी आईलिड ही नहीं, डार्क सर्कल वाला एरिया भी कवर हो जाए। करीबन दस मिनट तक ऐसे ही रखें और उसके बाद पानी की मदद से क्लीन करें।

 

टी−बैग्स

अगर आपके पास टी−बैग्स हैं तो आप उनकी मदद से भी डार्क सर्कल्स को दूर कर सकती हैं। इसके लिए आप कैमोमाइल या ग्रीन टी बैग को पानी में भिगोएं। इसके बाद इसे कुछ देर के लिए फ्रिज में ठंडा होने दें। अब इसे अपनी आंखों के ऊपर रखें। नियमित रूप से ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क नजर आने लगता है।

इसे भी पढ़ें: महंगी क्रीम नहीं ज़िद्दी पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए आज़माएं ये घरेलू चीज़ें

बादाम का तेल 

बादाम के तेल में विटामिन ई व अन्य पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो न सिर्फ आंखों के नीचे के काले घेरे को कम करते हैं, बल्कि इससे आपकी स्किन भी सॉफ्ट बनती है। बस आप नियमित रूप से हर रात सोने से पहले काले घेरों पर बादाम का तेल लगाएं और उसकी हल्के हाथों से मालिश करें। इसे रातभर ऐसे ही रहने दें। अगली सुबह धो दें।

 

मिताली जैन

 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा