गृहमंत्री अमित शाह ने कारोबारियों के लिए पेंशन योजना को बताया ऐतिहासिक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 01, 2019

नयी दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को दुकानदारों और खुदरा व्यापारियों के लिए एक नई पेंशन योजना शुरू करने के मोदी सरकार के फैसले को  ऐतिहासिक  बताया। बृहस्पतिवार को केंद्रीय मंत्री के रूप में शपथ लेने वाले शाह ने भी ट्वीट करके कहा कि किसान और गरीब हमेशा मोदी सरकार के लिए प्राथमिकता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: भाजपा के खिलाफ लड़ने वाले हम जैसे युवाओं का क्या होगा: हार्दिक

उन्होंने ट्वीट किया कि, सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के अपने प्रयासों में, मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है और एक नई योजना को मंजूरी दी है, जो सभी दुकानदारों, खुदरा व्यापारियों और खुद के कारोबार कर रहे व्यक्तियों को 60 वर्ष की आयु के बाद प्रतिमाह न्यूनतम मासिक पेंशन 3000 रुपये देने का आश्वासन देती है।’’

शाह ने कहा कि वादे के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम-किसान योजना को सभी किसानों तक पहुंचाया है। मंत्रिमंडल ने करोड़ों लघु और सीमांत किसानों को पेंशन प्रदान करने के लिए एक नई योजना  प्रधानमंत्री किसान पेंशन योजना  को भी मंजूरी दी है।

इसे भी पढ़ें: जानिये किसको मिला कौन-सा मंत्रालय ? क्या हैं Modi के नये मंत्रियों की खूबियाँ ?

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा