By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 10, 2021
नयी दिल्ली। हॉलीवुड फिल्म ‘जंगल क्रूज़’ भारत में 24 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। यह अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। ड्वेन जॉनसन और एमिली ब्लंट अभिनीत यह फिल्म जुलाई में ही विदेश में रिलीज हो गई थी और इसके सीक्वल का भी निर्माण शुरू कर दिया गया है।
फिल्म प्रसिद्ध डिज्नीलैंड थीम पार्क राइड की ‘डिज्नी के जंगल क्रूज़’ से प्रेरित है।
जैम कोलेट-सेरा द्वारा निर्देशित, ‘जंगल क्रूज़’ में एडगर रामिरेज़ और जैक व्हाइटहॉल, जेसी पेलेमन्स और पॉल जियामाटी भी नजर आएंगे।