By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 24, 2019
लंदन। हॉलीवुड अभिनेत्री किएरा नाइटली ने कहा है कि वह अब फिल्मों में न्यूड सीन नहीं करेंगी क्योंकि वह अब एक मां हैं। अभिनेत्री ने संगीतकार जेम्स राइट्सन से शादी की है और इन दोनों की तीन साल की एक बेटी है। उन्होंने कहा कि वह फिल्म में इस तरह का दृश्य करने के लिए बॉडी डबल (किसी और कलाकार से वही दृश्य कराना) का सहारा लेंगी।
इसे भी पढ़े: जब चार्ली चैपलिन के पार्थिव शरीर को उठा ले गये थे स्विटज़रलैंड के दो चोर...
नाइटली ने कहा, ‘‘ मैंने बॉडी डबल को चुना है। यह एक रोचक प्रक्रिया है।” उन्होंने अपने फैसले के बारे में कहा, ‘‘अभी के मुकाबले मैं न्यूड सीन को लेकर पहले ज्यादा सहज थी। मेरी एक बच्ची है और मैं अपने 33वें साल में हूं। मैं अपने शरीर के साथ काफी खुश हूं लेकिन मुझे ऐसा नहीं लगता कि इसे ज्यादा दिखाना चाहिए।