तेलंगाना में कर्नाटक सरकार के खिलाफ होर्डिंग एक साजिश: मुख्यमंत्री बोम्मई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 18, 2022

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राज्य सरकार के खिलाफ तेलंगाना में लगे होर्डिंग को एक सुनियोजित साजिश करार दिया। बोम्मई ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुझे इस बारे में पता नहीं है (40 प्रतिशत कमीशन के खिलाफ तेलंगाना में लगे होर्डिंग) क्योंकि मैं वहां नहीं गया हूं, लेकिन अगर ऐसा हुआ है, तो यह एक सुनियोजित साजिश है।’’ बोम्मई तेलंगाना में लगे कुछ होर्डिंग को लेकर एक सवाल का जवाब दे रहे थे, जिसमें कहा गया कि ‘कर्नाटक में 40 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार’ है।

इसे भी पढ़ें: वित्त मंत्री करेंगी बैंकों के प्रमुखों के साथ बैठक, सरकारी योजनाओं पर होगी चर्चा

होर्डिंग में कर्नाटक में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया। उन्होंने हैरानी जताते हुए कहा कि यदि इस प्रकार के बोर्ड कर्नाटक में लगाए जाएं तो यह कितना उचित होगा। बोम्मई ने कहा, ‘‘मुझे कोई जानकारी नहीं है कि यह निजी बोर्ड है या सरकारी। हालांकि, राज्य सरकारों को अपने राज्यों में ऐसे बोर्ड लगाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए। इससे राज्यों के बीच संबंध खराब होते हैं।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा