J&K के अनंतनाग में सुरक्षाबलों को मिली कामयाबी, मुठभेड़ में मारा गया हिजबुल आतंकवादी

By अनुराग गुप्ता | Jun 04, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। आपको बता दें कि आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी को ढेर कर दिया है। इस दौरान 2 सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: टारगेट किलिंग से घबराए कश्मीरी पंडितों के समर्थन में उतरे अमन पसंद मुसलमान, कहा- कश्मीर छोड़कर नहीं जाएं, हम आपके साथ हैं 

हिजबुल आतंकी को किया ढेर

क्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अनंतनाग जिले के रेशीपोरा गांव में एक संयुक्त अभियान के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को ढेर कर दिया। इस दौरान एक नागरिक को मुठभेड़ स्थल से निकालते वक्त 2 सुरक्षाकर्मी जख्मी हो गए। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है। उन्होंने बताया कि आतंकवादी के पास से एके राइफल और जंगी सामान बरामद किया गया है।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने शुरुआती जानकारी के आधार पर बताया था कि अनंतनाग के रेशीपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई। पुलिस और सुरक्षाबल मुकाबला कर रहे हैं। आगे की जानकारी की प्रतीक्षा है।

शोपियां में हुआ ग्रेनेड हमला

इससे पहले शोपियां जिले में शुक्रवार की रात आतंकवादियों ने ग्रेनेड हमला किया था। जिसमें दो प्रवासी मजदूर जख्मी हो गए थे। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताता था कि अगलार जैनापुरा में आतंकवादियों ने ग्रेनेड फेंका, जिसके चलते दो गैर-स्थानीय निवासी मामूली रूप से जख्मी हो गए। इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: टारगेट किलिंग पर गृह मंत्रालय में उच्च स्तरीय बैठक, अल्पसंख्यक कर्मचारियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजे जाने की तैयारी  

गौरतलब है कि कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग के मामलों में वृद्धि हुई है। जिसको लेकर गृह मंत्रालय भी चिंतित है। ऐसे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को घाटी के मौजूदा हालातों को लेकर एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। जिसमें उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, एनएसए अजीत डोभाल समेत कई आला अधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

सड़क पर बाइकों की मामूली टक्कर के बाद जमकर हुई चाकूबाजी, शहर में हिंसा, भारी पुलिस बल तैनात... ये है मऊ कांड के पीछे की कहानी

IPL 2025 Mega Auction में 574 खिलाड़ियों के नाम पर लगेगी बोली, जानें कौन हैं सबसे युवा और उम्रदराज खिलाड़ी

Jhansi hospital fire मामले में PM Modi ने कहा, ये घटना ‘दिल दहला देने वाली’, 10 नवजात की जलने से हो गई थी मौत

एनसीबी ने 80 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की, मादक पदार्थ रैकेट पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी: शाह