कांग्रेस का इतिहास टूटे वादों से भरा पड़ा है, हिमाचल की जनता से धोखा हुआ: Anurag Thakur

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024

मुंबई । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि पार्टी का इतिहास टूटे वादों से भरा पड़ा है और हिमाचल प्रदेश के लोग उसे सत्ता में लाकर इसकी कीमत चुका रहे हैं। महाराष्ट्र मे 20 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव के वास्ते भाजपा के प्रचार अभियान के लिए अनुराग राज्य में मौजूद हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि वे महाराष्ट्र को बचाना चाहते हैं तो महायुति को वोट दें। भाजपा नेता ने पत्रकारों से बात करते हुए महायुति द्वारा किए गए विकास का उल्लेख किया और कहा कि ईमानदार शासन और निरंतर प्रगति चाहने वालों के लिए यह एकमात्र विकल्प है।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश के नागरिकों का विकास करने के वास्ते‘‘गारंटियों की लंबी सूची’’ के साथ सत्ता में आई थी और इसके शासन के कई महीनों बाद भी लोग इन वादों के बारे में सोच रहे हैं कि ये कब पूरे होंगे। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ऐसी एक भी पार्टी नहीं है जिसे कांग्रेस ने कभी धोखा नहीं दिया हो। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘‘कांग्रेस का इतिहास टूटे वादों और झूठे आश्वासनों से भरा पड़ा है और इस बार हिमाचल प्रदेश इसकी कीमत चुका रहा है।’’


उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिमाचल प्रदेश में सब्सिडी वाली बिजली, महिलाओं के लिए वित्तीय सहायता, सस्ता दूध और रोजगार सृजन का वादा करके सत्ता में आई थी। लेकिन कांग्रेस के शासन के कुछ महीनों बाद ही हिमाचल के लोग हैरान हैं कि ये वादे कहां चले गए। ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का आश्वासन दिया था, लेकिन उसकी सरकार ने बिजली की खपत पर कर लगा कर भाजपा की 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की योजना को भी रोक दिया।


उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणापत्र में महिलाओं को हर महीने 1,500 रुपये की वित्तीय सहायता देने का वादा किया गया था, जिससे राज्य भर की 23 लाख महिलाओं को इसका लाभ मिलने का दावा किया गया था, लेकिन ठाकुर ने दावा किया कि जमीनी स्तर पर एक भी रुपया नहीं मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘यह उन महिलाओं के साथ एक क्रूर मजाक के अलावा कुछ नहीं है जिन्होंने उन पर भरोसा किया था।’’ अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि उत्तरी राज्य में पांच लाख नौकरियां सृजन करने का कांग्रेस का वादा अभी तक पूरा नहीं हुआ है और यह सिर्फ कागजों पर लिखी बातें हैं।

प्रमुख खबरें

Pros And Cons Of Vibrators । मजे देने वाले वाइब्रेटर कर सकते हैं हालत खराब, संभलकर करें इनका इस्तेमाल

सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो हिंदू मंदिर, विश्व हिंदू परिषद चलाएगा अभियान, सपा का आरोप- ध्यान भटकाने की कोशिश

तेलंगाना में झील में महिला कांस्टेबल, दो अन्य के शव मिले

ज़िंदगी में ‘अ’ का प्रवेश