By Kusum | Nov 11, 2024
22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच प्रतिष्ठित बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है। इस ट्रॉफी के तहत दोनों टीमों के बीच 5 टेस्ट मैच खेले जाएंगे। जिसका पहला मुकाबला पर्थ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, तो दूसरा मुकाबला एडिलेड, तीसरा टेस्ट ब्रिस्बेन, चौथा मेलबर्न और आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जाएगा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का इतिहास काफी पुराना रहा है।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से 1992 तक 50 टेस्ट मैच खेले गए थे। 1996 में दोनों क्रिकेट बोर्ड्स भारतीय क्रिकेट कंट्रोल और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दिग्गज सुनील गावस्कर और ऑस्ट्रेलिया के एलन बॉर्डर की उपलब्धियों को सम्मान देते हुए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत की। बता दें कि, बॉर्डर और गावस्कर अपनी-अपनी टीम की ओर से टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर थे और काफी समय तक ये रिकॉर्ड इन दोनों के नाम रहा।
भारत के नाम 10 जीत
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत अब तक 16 सीरीज आयोजित हो चुकी हैं। इसमें 9 बार इसका आयोजन भारत में तो 7 बार ऑस्ट्रेलिया में हो चुका है। भारत ने 10 सीरीज अपने नाम की हैं तो ऑस्ट्रेलिया 5 सीरीज जीतने में कामयाब हुआ है। 2003-04 एकमात्र ड्रॉ सीरीज रही। उस दौरान भारत ने ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था।
वहीं 1996 से अब तक खेले गए 57 टेस्ट में भारत ने 24 तो ऑस्ट्रेलिया ने 21 टेस्ट जीते हैं जबकि 12 मैच ड्रॉ भी रहे हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2014 में भारत को किसी टेस्ट सीरीज में हराया था। उसके बाद से भारत ने अगली 4 बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में जीत दर्ज की है। 2017 में भारत ने अपने घर पर ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। इसके बाद 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर 2-1 से सीरीज पर कब्जा किया था। बाद में 2020-21 में फिर भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर सीरीज अपने ना की थी। आखिरी बार 2023 में भारत ने सीरीज 2-1 से जीती थी।
BGT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 34 मैचों की 65 पारियों में 56.24 की औसत से 3, 262 रन बनाए थे। उनके बल्ले से 9 शतक और 16 अर्धशतक निकले थे। जबकि उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 241* रन था। जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से रिकी पोंटिंग ने 29 मुकाबले खेले थे और इसकी 51 पारियों में 54.36 की औसत से 2,555 रन बनाए थे। उन्होंने 8 शतक और 12 अर्धशतक जड़े थे। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 257 रन था।
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
नाथन लियोन ने इस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 26 मैच में 32.40 की औसत से 116 विकेट झटके हैं। उन्होंने 3 बार 4 विकेट हॉल और 9 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है। वहीं भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने 22 मैच में 28.36 की औसत से 114 विकेट झटके हैं। उनके नाम 7 बार 5 विकेट हॉल रहा है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/103 का है।