हिन्दू महासभा ने राष्ट्रपिता गांधी के हत्यारे का किया महिमामंडन, कहा - बनेगा गोडसे बयान अध्ययन

By Suyash Bhatt | Nov 10, 2021

भोपाल। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे  और उनके साथी नारायण आप्टे का पूजन करने वाली हिन्दू महासभा ने एक बार फिर दोनों का महिमामंडन किया है। हिन्दू महासभा ने बुधवार को पार्टी कार्यालय में नाथूराम गोडसे के बयानों और भाषणों को जन जन तक पहुंचाने के लिए गोडसे बयान अध्ययन माला का शुभारंभ किया है।

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल हादसे को लेकर हुआ बड़ा फैसला, कई अधिकारियों को किया निलंबित 

दरअसल नाथूराम गोडसे और नारायण आप्टे को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली हिंदू महासभा चर्चा में हैं। जानकारी के मुताबिक गोडसे का मंदिर स्थापित करने,  गोडसे ज्ञान शाला शुरू  करने के बाद हिन्दू महासभा ने गोडसे बयान अध्ययन माला का शुभारंभ किया है। गौरतलब है कि 15 नवंबर 1949 को नाथूराम गोडसे और उसके साथी नारायण आप्टे को महात्मा गांधी की हत्या के जुर्म में अंबाला जेल में फांसी दी गई थी।

इसे भी पढ़ें:कमला नेहरू अस्पताल में हुई बच्चो की मौत को लेकर कांग्रेस ने किया बड़ा खुलासा 

वहीं अखिल भारतीय हिंदू महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ जयवीर भारद्वाज ने कहा है कि 1 करोड़ 84 लाख लोगों तक गोडसे का बयान पढ़वाया और सुनाया जायेगा। इसे  यू ट्यूब, व्हाट्स एप सहित अन्य सोशल नेटवर्क साइट पर हिन्दू महासभा के कार्यकर्ता भेजेंग।

इसे भी पढ़ें:यमुना की सफाई के लिए दिया गया सारा धन कहां गया ? केंद्रीय मंत्री शेखावत ने केजरीवाल सरकार से पूछा सवाल 

गौरतलब है कि नाथूराम गोडसे को पूजने वाली हिन्दू महासभा ने 2017 पार्टी कार्यालय में गोडसे की मूर्ति स्थापित की थी जिसके बाद काफी विवाद हुआ था। राष्ट्रपिता के हत्यारे का मंदिर बनने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया था और मंदिर बंद कराकर गोडसे की मूर्ति को जब्त कर लिया था। 

प्रमुख खबरें

South Korea में कार्यवाहक राष्ट्रपति के खिलाफ विपक्ष का बड़ा कदम, महाभियोग प्रस्ताव दायर

किसानों का आंदोलन तेज, 30 दिसंबर को पंजाब बंद का ऐलान, आपातकालीन सेवाएं छोड़ सब ठप

Christmas पर शर्टलेस होकर Pedro Pascal ने फ्लॉन्ट की हॉट बॉडी, देखकर पागल हुए फैंस

30 दिसंबर को पंजाब बंद का आह्वान, सड़क और रेल सेवाएं प्रभावित नहीं होंगी, किसानों ने युवाओं से की शांति की अपील