Himanta In Gujarat: हिमंत बिस्वा सरमा का राहुल पर तंज, बोले- उन्हें भारत के इतिहास का कोई ज्ञान नहीं

By अंकित सिंह | Nov 18, 2022

गुजरात में विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा गुजरात के कच्छ पहुंचे थे। कच्छ में उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए राहुल गांधी पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि गुजरात में चुनाव है, लेकिन राहुल गांधी दक्षिण में घूम रहे हैं। इसी तरह जब हिमाचल प्रदेश में चुनाव थे तो वे केरल में घूम रहे थे। राहुल गांधी पर हमला करते हुए हिमंत बिस्वा सरमा ने यह भी कहा कि वे ड्रेसिंग रूम से बाहर आना ही नहीं चाहते क्योंकि वह खेलना नहीं चाहती। 

 

इसे भी पढ़ें: 150 से ज्यादा सीटे जीतेगी भाजपा, हार्दिक पटेल बोले- गुजरात की संस्कृति और गौरव के खिलाफ रहे हैं AAP और कांग्रेस


हाल में ही राहुल गांधी ने वीर सावरकर को लेकर बयान दिया था। इसी पर हिमंत बिस्वा सरमा ने उन पर पलटवार किया। इतना ही नहीं, राहुल को देशद्रोही और हिंदू विरोधी भी बता दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को भारत के इतिहास का कोई ज्ञान नहीं है। उन्होंने वीर सावरकर के लिए जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया है, उससे उनकी विचारधारा का पता चलता है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वह देशद्रोही है, हिन्दू विरोधी है। लोग इसका बदला लेंगे। वहीं, अपने चुनावी संबोधन में हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि जो ब्रिटिश हमारे ऊपर हुकूमत चलाया करते थे, अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटिश अर्थव्यवस्था को पीछे छोड़कर भारत को आगे बढ़ा दिया है। इस रफ्तार से चलते रहे तो 2029 तक हम दुनिया की तीसरी अर्थव्यवस्था बन जाएंगे। 

 

इसे भी पढ़ें: जज के ट्रांसफर से खफा वकील, कहा- गुजरात में हो जाएगा न्यायिक स्वतंत्रता का अंत, GHCAA बार ने की अनिश्चितकालीन हड़ताल


असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे भारत के उत्तर-पूर्व हिस्से में जहां कोई ट्रेन या हवाई अड्डा नहीं हुआ करता था, 2016 के बाद नई रेलवे लाइनें, राजमार्ग और हवाई अड्डे पीएम मोदी द्वारा विकसित किए गए हैं और अन्य चल रही परियोजनाएं हैं। आुपको बता दें कि गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होगा और मतगणना आठ दिसंबर को होगी। पहले चरण में सौराष्ट्र, कच्छ और दक्षिण गुजरात के इलाकों में मतदान होगा। दूसरे चरण में उत्तर गुजरात और मध्य गुजरात की 93 सीटों पर मतदान होगा। भाजपा 1995 से लगातार छह विधानसभा चुनावों में जीत दर्ज कर चुकी है। पार्टी इस राज्य में जीत के सिलसिले को बनाए रखना चाहती है। आम तौर पर गुजरात में मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होता आया है लेकिन इस बार आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंककर चुनाव को दिलचस्प बना दिया है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत