हिमाचल प्रदेश के मतदाता अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं तो ‘आप’ को एक मौका दें: केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 11, 2022

शिमला। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मतादाताओं से अपील की कि यदि वे अपने बच्चों का उज्ज्वल भविष्य चाहते हैं, तो आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) को एक अवसर दें। हमीरपुर जिले में एक टाउनहॉल में लोगों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में आप सरकार ने शिक्षा प्रणाली में सकारात्मक बदलाव करके 1,100 से अधिक सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे 16 लाख छात्रों का भविष्य सुरक्षित किया है।

इसे भी पढ़ें: भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार हावड़ा जाते समय गिरफ्तार

केजरीवाल ने कहा, ‘‘यदि आप चाहते हैं कि हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 8.5 लाख छात्रों का भविष्य उज्ज्वल हो, तो ‘आप’ को एक मौका दें।’’ उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के कुल बजट का 25 प्रतिशत शिक्षा के लिए आवंटित करके पिछले सात वर्षों में सरकारी स्कूलों पर 80 से 85 हजार करोड़ रुपये खर्च किए हैं।

इसे भी पढ़ें: 'MVA विधायकों ने नहीं की क्रॉस वोटिंग', प्रफुल्ल पटेल बोले- कम से कम 5 निर्दलीयों ने हमें वोट नहीं दिया

दिल्ली के मुख्यमंत्री न कहा कि अगर भाजपा और कांग्रेस के नेताओं में हिम्मत है, तो उन्हें शिक्षा और रोजगार के नाम पर वोट मांगने के लिए कहें। केजरीवाल ने कहा कि वह यहां शिक्षा और स्वास्थ्य के नाम पर वोट मांगने आए हैं।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti