हिमाचल प्रदेश ऊंची जातियों के लिए आयोग के गठन पर कर रहा है विचार: जयराम ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 10, 2021

शिमला । हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार ऊंची जातियों के वास्ते एक आयोग के गठन पर गंभीरता से विचार कर रही है। विधानसभा में प्रश्न काल के शीघ्र बाद शिमला ग्रामीण के कांग्रेस विधायक विक्रमादित्य द्वारा व्यवस्था के प्रश्न के तहत उठाये गये मुद्दे का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार ने पहले ही सवर्ण आयोग का गठन कर दिया है और यह पहाड़ी राज्य भी इसके गठन पर गंभीरता से विचार कर रहा है।

इसे भी पढ़ें: मेरठ में गुरु ग्रंथ साहिब से छेड़छाड़ पर सिखों में उबाल, आरोपी पर रासुका की मांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि सवर्ण आयोग के गठन की मांग कर रहे एक संगठन के प्रतिनिधियों से उन्होंने इस संबंध में कोई आंदोलन नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि वे अपना मुद्दा पहले ही सरकार के सामने रख चुके हैं और सरकार भी सवर्ण आयोग के गठन पर गंभीरता से विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ प्रदर्शनकारियों ने अपने प्रदर्शन के दौरान समाज के एक वर्ग के विरूद्ध नारे लगाये।

प्रमुख खबरें

Sania Mirza Birthday: ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं सानिया मिर्जा, आज मना रहीं 38वां जन्मदिन

आदिवासी नेता बिरसा मुंडा की जयंती पर दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम बदलकर उनके नाम पर रखा गया

Jharkhand Foundation Day 2024: 15 नवंबर को मनाया जाता है झारखंड स्थापना दिवस, आदिवासियों की मांग पर हुआ था राज्य का गठन

IND vs SA: जोहानिसबर्ग में साउथ अफ्रीका को हराकर सीरीज जीतना चाहेगा भारत, जानें पिच और मौसम रिपोर्ट