हिमाचल सरकार की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि वे फार्मा उद्योगों पर कड़ी नजर रखे -आम आदमी पार्टी

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 19, 2022

शिमला ।  हिमाचल आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रवक्ता गौरव शर्मा ने हिमाचल प्रदेश मैं 10 दवाइयों के सैंपल फैल होने पर सरकार से कड़ी कार्यवाही की मांग की है व जल्द से जल्द उन यूनिट को बंद करने की मांग की है जिसमे ये दवाएं बन रही थी।

उन्हीने कहा कि सरकार की नैतिक जिमेवारी बनती है कि वे फार्मा उधोगों पर कड़ी नजर रखे ओर दोषी अफसरों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही को अंजाम दे। आम जनता के जीवन के साथ ऐसा खिलवाड़ करना सरकार को आगामी चुनावों मैं बहुत मेंहगा पड़ने वाला है व आम जन मानस इस सरकार को उखाड़कर बाहर करने वाली है।  

उन्हीने कहा कि जल्द ही शिमला नगर निगम के 41 वार्डो में प्रत्याशी का चयन कर दिया जाएगा ताकि वो वार्ड मैं आम आदमी पार्टी की योजनाओं को आम जन तक पहुंचा सके व जीत सुनिश्चित कर सके।आम आदमी पार्टी ने

 आम आदमी पार्टी प्रदेशकार्यालय मैं आजशिमलासेकृष्णानगरलक्कड़बाजारलालपानीसेबहुतसे लोगों ने पार्टीका दामन थामा इसमे युवाकांग्रेस व जिलाकांग्रेसकेपदाधिकारीभीशामिलहुए। प्रदेश प्रवक्तागौरवशर्मानेकहाकिआजज़िलाकांग्रेसकेसचिवभाईरविदत्तजीवअंशुमनजीनेआमआदमीपार्टीका दामन थामा है।उनकेसाथराजूनहर समाजसेवी,रितिकजी,दीप्ति जी,राखी ,मयंक ,निखिल गिल ,तालिब ,कुणाल ,नितिन बर्मा ,अक्षय जी,अरुण शर्मा  शामिल हुए। पार्टी की मजबूती के लिए इन कार्यकर्ताओं ने आज से ही कमर कस ली है। गौरव शर्मा ने बताया कि बद्दी क्षेत्र से भी आज लगभग 20 लोगो ने पार्टी का दामन थामा है उनमें समाजसेवी भाई राजेश लांबा , दविंदर सिंह ,पवन कुमार जी,सुनील जी, बलजीत सिंह जी, तरुण प्रीत जी, धर्मपाल , नीरज लांबा जी व इनके साथी शामिल हुए है।प्रदेश कार्यालय में उपाध्यक्ष भंडारी ,सुभाष चंद्र  व अभय डोगरा जी उपस्थित रहे।

प्रमुख खबरें

IPL 2025 Unsold Players List: इन खिलाड़ियों को नहीं मिले खरीददार, अर्जुन तेंदलुकर से शार्दुल ठाकुर तक शामिल

विश्व एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन को भारत में, खेलमंत्री से 2036 ओलंपिक की दावेदारी पर की बात

गुरजपनीत सिंह पर CSK ने खेला दांव, करोड़ों में बिका तमिलनाडु का ये गेंदबाज

13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने IPL में रचा इतिहास, राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ रुपये में खरीदा