Iran में हिजाब का मुद्दा 90 साल पुराना, अंडरवियर पहने छात्रा को हिरासत में लिया, हर कोई पूछ रहा- क्या हुआ उसका

By अभिनय आकाश | Nov 04, 2024

ईरान में लंबे समय से महिलाएं हिजाब का विरोध कर रही हैं। हाल ही में एक महिला ने अपना विरोध दर्ज कराने के लिए बीच सड़क पर अपने कपड़े उतार दिए। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के सख्त इस्सलामिक ड्रेस कोड के विरोध में शनिवार को महिला ने ईरानी विश्वविद्यालय में अपने कपड़े उतार दिए। सोशल मीडिया पर पोस्ट के अनुसार आजाद यूनिवर्सिटी की एक ब्रांच के सुरक्षा गार्डों को एक अज्ञात महिला को हिरासत में लेते हुए देखा जा सकता है। यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता आमिर महजोब ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि पुलिस स्टेशन में पता चला कि वो गंभीर मानसिक दबाव से पीड़िता थी और उसे कोई मनोविकार भी था। हालांकि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि महिला ने आपत्ति दर्ज कराने के लिए जानबूझकर अपने कपड़े उतारे थे। 

इसे भी पढ़ें: सीरिया में जमीनी हमला करके ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा : इजराइल

कुछ रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि लड़की के साथ कैंपस पुलिस ने गलत बर्ताव किया जिसके विरोध में उसने यह कदम उठाया। ईरानी पत्रकार मसीह अलीनेजाद ने इस घटना के संबंध में लिखा, 'ईरान में, यूनिवर्सिटी मोरैलिटी पुलिस ने 'अनुचित' हिजाब के कारण एक छात्रा को परेशान किया लेकिन उसने पीछे हटने से इनकार कर दिया। ईरान की सरकारी एजेंसी आईआरएनए के मुताबिक इस्लामिक आजाद यूनिवर्सिटी के जनसंपर्क महानिदेशक आमिर महजौब ने घटना पर जवाब दिया। उन्होंने दावा किया कि छात्रा ने अनैतिक कार्य किया था। जांच से पता चला है कि छात्रा मानसिक दबाव में थी। उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि परिसर की सुरक्षा ने लड़की के साथ यौन उत्पीड़न किया।

इसे भी पढ़ें: सीरिया में जमीनी हमला करके ईरान से जुड़े सीरियाई नागरिक को पकड़ा : इजराइल

हिजाब का मुद्दा वर्षों पुराना 

8 जनवरी 1936 को रजा शाह ने कश्फ-ए-हिजाब लागू किया। यानी अगर कोई महिला हिजाब पहनेगी तो पुलिस उसे उतार देगी। 1941 में शाह रजा के बेटे मोहम्मद रजा ने शासन संभाला और कश्फ-ए-हिजाब पर रोक लगा दी। उन्होंने महिलाओं को अपनी पसंद की ड्रेस पहनने की अनुमति दी। 1963 में मोहम्मद रजा शाह ने महिलाओं को वोट देने और संसद के लिए चुने जाने का अधिकार दिया। 1967 में ईरान के पर्सनल लॉ में सुधार हुआ और महिलाओं को बराबरी के हक मिले।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी