पाक के साथ जारी तनावों के बीच प्रधानमंत्री आवास में बुलाई गई हाई लेवल मीटिंग

By अनुराग गुप्ता | Feb 27, 2019

नई दिल्ली। पाकिस्तान द्वारा लगातार की जा रही नापाक हरकतों को देखते हुए प्रधानमंत्री आवास में हाई लेवल बैठक चल रही है। यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में बुलाई गई है। जिसमें एनएसए चीफ अजीत डोभाल, गृहमंत्री राजनाथ सिंह और कई वरिष्ठ मंत्री शामिल है।

इसे भी पढ़ें: भारतीय सीमा में घुसे पाकिस्तानी विमान F16 को वायुसेना ने मार गिराया

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पूर्ण हालातों को देखते हुए हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई। आज प्रधानमंत्री विज्ञान भवन में एक सभा को संबोधित कर रहे थे उसी दौरान उनके पास राजवर्धन सिंह राठौर आकर कान में कुछ खुफिया जानकारी दी गई। जिसके बाद वह तुरंत अपने आवास पहुंचे और वहां पर बैठकों का दौर शुरू हो गया।

इसे भी पढ़ें: पाक और आतंक के मुद्दे पर राजनाथ सिंह के साथ IB और NSA चीफ की बैठक

रक्षा विशषज्ञों का मानना है कि मौजूदा हालात युद्ध की तरफ इशारा कर रहे है। इसी को लेकर प्रधानमंत्री बारीकी से सभी सुरक्षा पहलुओं पर नजर बनाए हुए हैं। इससे पहले राजनाथ सिंह ने एनएसए चीफ के साथ मौजूदा स्थिति को लेकर बैठक की थी। इसी को देखते हुए देशभर में हाई अलर्ट जारी किया गया हैं।  

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी