उच्च न्यायालय ने लोकसभा चुनाव में शिवसेना नेता रवींद्र वायकर के खिलाफ चुनावी याचिका खारिज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 19, 2024

बंबई उच्च न्यायालय ने 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रतिद्वंद्वी शिवसेना प्रत्याशी रवींद्र वायकर की जीत को चुनौती देने वाली शिवसेना (उबाठा) नेता अमोल कीर्तिकर की याचिका बृहस्पतिवार को खारिज कर दी।

कीर्तिकर ने अपनी चुनाव याचिका में उच्च न्यायालय से मुंबई उत्तर-पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में वायकर के निर्वाचन को रद्द करने तथा उसे ‘अमान्य’ घोषित करने की मांग की थी।

उन्होंने उक्त निर्वाचन क्षेत्र से खुद को विधिवत निर्वाचित घोषित किये जाने का अदालत से अनुरोध भी किया था। न्यायमूर्ति संदीप मार्ने ने कहा कि याचिका खारिज की जाती है।

उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना (उबाठा) से जुड़े कीर्तिकर ने अपनी याचिका में दावा किया कि मतगणना के दिन ही उन्होंने मतों की पुनर्गणना के लिए आवेदन दायर किया था, क्योंकि इसमें विसंगति थी।

कीर्तिकर इस साल के प्रारंभ में लोकसभा चुनाव में एकनाथ शिंदे की अगुआई वाली शिवसेना के वायकर से 48 वोट के मामूली अंतर से हार गए थे। वायकर को 4,52,644 वोट, जबकि कीर्तिकर को 4,52,596 वोट मिले थे।

शिवसेना (उबाठा) नेता ने अपनी याचिका में दावा किया कि मतगणना प्रक्रिया पूरी करने के लिए नियुक्त चुनाव अधिकारियों की ओर से कई स्पष्ट और गंभीर खामियां की गयी थीं, जिसके कारण चुनाव परिणाम प्रभावित हुए।

प्रमुख खबरें

Kashmir में आधी रात में हुई मुठभेड़ में मारे गये 5 आतंकी, अमित शाह करेंगे सुरक्षा स्थिति की समीक्षा

चैंपियन बनने के बाद अब डी गुकेश का सामना मैग्नस कार्लसन से होगा, जानें पूरा शेड्यूल

Health Tips: बीमारियों से बचाव के लिए 30 की उम्र के बाद जरूर कराएं ये जांच, लंबे समय तक रहेंगे स्वस्थ

सोनाक्षी सिन्हा लगती हैं अपनी उम्र से ज्यादा बड़ी..., ये बोलकर रणबीर कपूर ने कर दिया किया था रिजेक्ट? एक्ट्रेस ने जाहिर किया दर्द