Hezbollah ने लिया Israel से बदला, दागे 100 से अधिक रॉकेट, युद्ध का खतरा बढ़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2024

नाहरिया। हिज्बुल्ला ने उत्तरी इजराइल के बड़े क्षेत्र में शनिवार तड़के 100 से अधिक रॉकेट दागे, जिनमें से कुछ हाइफा शहर के पास गिरे। जवाब में इजराइल ने भी लेबनान पर बड़े पैमाने पर हवाई हमले किए, जिससे दोनों पक्षों में महीने से जारी तनाव के पूर्ण युद्ध का रूप अख्तियार करने का खतरा बढ़ गया। हिज्बुल्ला के रॉकेट हमलों से उत्तरी इजराइल में हवाई आक्रमण के प्रति आगाह करने वाले सायरन बज उठे, जिसके बाद हजारों लोगों को बम रोधी शिविरों में शरण लेते हुए देखा गया।


इजराइली सेना ने कहा कि रॉकेट रिहायशी इलाकों की तरफ दागे गए, जिससे दोनों पक्षों में टकराव और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि पूर्व में अधिकतर हमले सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर किए गए थे। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि सीमा के पास इजराइल के हवाई हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।


इजराइल की बचाव सेवा एजेंसी मेगन डेविड एडोम ने बताया कि उसने छर्रे से घायल चार लोगों का इलाज किया, जिनमें 76 वर्षीय एक बुजुर्ग भी शामिल है, जो हाइफा के पास स्थित किर्याट बालिक में घायल हो गया था। किर्याट बालिक में कई इमारतों के क्षतिग्रस्त होने और वाहनों में आग लगने की खबर है। हालांकि, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं कि इमारतों और वाहनों को क्षति हिज्बुल्ला के रॉकेट के कारण हुआ या इजराइली लड़ाकू विमान की वजह से।


हिज्बुल्ला ने ये रॉकेट हमले ऐसे समय में किए, जब बेरूत में शुक्रवार को इजराइल के हवाई हमले में संगठन के एक शीर्ष नेता सहित 45 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, कुछ दिन पहले हिज्बुल्ला से जुड़े कई सदस्यों के पेजर, वॉकी-टॉकी, मोबाइल और लैपटॉप सहित अन्य उपकरणों में भी बड़े पैमाने पर विस्फोट हुए थे। इजराइली सेना ने कहा कि पिछले 24 घंटे में उसने दक्षिणी लेबनान में कई हवाई हमले किए, जिनके तहत रॉकेट प्रक्षेपण स्थल सहित लगभग 400 आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया।


इजराइली सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल नादव शोशानी ने दावा किया कि इन हमलों की मदद से (इजराइली क्षेत्र में) कई और हमलों की योजना को विफल कर दिया। शोशानी ने कहा, “उत्तरी इजराइल के अधिकांश हिस्से में रह रहे लाखों लोगों को हमले का सामना करना पड़ा। उन्होंने शनिवार की रात और रविवार की सुबह बम रोधी शिविरों में बिताई। इजराइल में इतनी गहराई में पहले कभी इतने बड़े पैमाने पर हमले नहीं हुए थे।

प्रमुख खबरें

कांग्रेस के पोस्टर में भारत का गलत नक्शा, कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, BJP बोली- यह टुकड़े-टुकड़े मानसिकता

मुफ्त की चुनावी घोषणाओं बिगाड़ रहीं हैं आर्थिक सेहत

बम ब्लास्ट की धमकियां, जबरन वसूली के कॉल, 2024 में दिल्ली पुलिस के लिए चुनौती बने रहे ये मामले

Veer Baal Diwas 2024 । रसोइये के लालच ने साहिबजादों को मौत के मुंह में धकेला था