IPL 2023 में जीत के हीरो ने मैच के बाद Ravindra Jadeja ने पत्नी रिवाबा को मैदान में लगाया गले

By रितिका कमठान | May 30, 2023

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 की विजेता महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स बन गई है। इस मुकाबले में रविंद्र जडेजा के बल्ले से आखिरी दो गेंदों पर निकले छक्के और चौके की बदौलत टीम को जीत मिली है। चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को पांच विकेट से मात देकर साथ पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया। इस जीत का पूरा श्रेय जहां टीम को जाता है वहीं अंतिम दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर असल में टीम को जीत दिलाने वाले रविंद्र जडेजा ने खुद को जबरदस्त मैन फिनिशर के तौर पर स्थापित किया है।

 

जैसे ही रविंद्र जडेजा ने अंतिम गेंद पर चौका जड़ा तो डगआउट में बैठी पूरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम खुशी से मैदान की ओर दौड़ पड़ी। इस दौरान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी डगआउट में ही बैठे रहे फिर वो रविंद्र जडेजा की तरफ बढ़े और उन्हें गले व उठा कर जीत की शुभकामनाएं दी। ये ऐसा पल था जो लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड हो रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स के फैन्स के लिए ये बेहद ही इमोशनल पल था, जिसकी लगातार चर्चा हो रही है।

 

पत्नी रिवाबा को भी लगाया गले

इस मैच में जीत हासिल करने के बाद जब पूरी टीम के खिलाड़ी अपने परिवार से मिल रहे थे उसी दौरान रविंद्र जडेजा भी अपनी पत्नी रिवाबा से मिलते दिखे। इस दौरान दोनों के बीच काफी इमोशनल मोमेंट देखने को मिला, जो कैमरे में भी कैद हुआ है। जीत के बाद मैदान पर रविंद्र जडेजा ने वाइफ रिवाबा को गले लगा लिया। सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर शेयर किया जा रहा है। 

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत