मुंबई। मशहूर अभिनेत्री हेमा मालिनी ने अपनी बड़ी बेटी ऐषा देओल के गर्भवती होने की पुष्टि की है। कारोबारी भरत तख्तानी से 29 जून 2012 को ऐषा देओल की शादी हुई थी। 68 वर्षीय अभिनेत्री ने ट्विटर पर प्रशंसकों को उनकी शुभकामनाओं के लिये शुक्रिया अदा किया।
हेमा ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘देओल और तख्तानी परिवार को यह घोषणा करते हुए अपार खुशी है कि ऐषा देओल और भरत जल्द माता पिता बनने वाले हैं और दोनों अपने पहले बच्चे के स्वागत के लिये तैयार हैं। आप सभी की शुभकानाओं के लिये शुक्रिया।’’ अभिनय के मोर्चे पर ऐषा की आखिरी बार वर्ष 2015 में ‘‘किल देम यंग’’ में नजर आयी थीं। यह फिल्म कन्नड़ और तमिल में भी रिलीज हुई थी। इसके अलावा वह ‘‘रोडीज एक्स 2’’ में बतौर टीम लीडर दिखी थीं।