अमरनाथ यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा नियम तय किये गये

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 07, 2017

श्रीनगर। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने दक्षिण कश्मीर में हिमालय में स्थित पवित्र गुफा मंदिर की सालाना यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर सेवा मुहैया कराने के लिए सभी जरूरी तौर तरीकों को अंतिम रूप दे दिया है। एसएसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) उमंग नरूला ने मंगलवार को राज्यपाल एनएन वोहरा को यह जानकारी दी जो बोर्ड के प्रमुख भी हैं। राज्यपाल को हितधारकों की हुई एक बैठक के दौरान हेलीकॉप्टर सेवा के संबंध में किए गए उपायों की जानकारी दी गयी।

नरूला ने कहा कि श्रद्धालुओं को अधिकृत हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों या उनके अधिकृत एजेंटों से ही टिकट खरीदने और ऐसे तत्वों के जाल में ना फंसने की सलाह दी गयी है जो उन्हें नकली टिकट खरीदने के लिए गुमराह कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘टिकट जारी करने के लिए हेलीकॉप्टर ऑपरेटरों द्वारा अधिकृत एजेंटों के ब्यौरे एसएएसबी की वेबसाइट पर हेली-ऑपरेटर्स लिंक पर उपलब्ध हैं।’’ वोहरा ने नरूला को अधिकृत एजेंटों के कामकाज की करीब से निगरानी करने और उनके खिलाफ दायर शिकायत की जांच में दोषी पाए जाने के बाद तत्काल उनका पंजीकरण रद्द करने की सलाह दी।

 

प्रमुख खबरें

Delhi Election: फिटनेस इन्फ्लुएंसर रोहित दलाल के साथ 80 बॉडी बिल्डर AAP में हुए शामिल, अरविंद केजरीवाल रहे मौजूद

Arjun Kapoor से अलग होने के बाद Malaika Arora नये साल में चुनेंगी नयी राह, I am single वाले कमेंट पर एक्ट्रेस ने किया रिएक्ट

Maha Kumbh 2025: रेलवे ने उठाया बड़ा कदम, स्थापित करेगा बाल सहायता डेस्क

Vanakkam Poorvottar: Manipur में हिंसा के बीच राज्यपाल के लिए Ajay Kumar Bhalla को क्यों चुना गया?