दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी किल्लत, सीएम केजरीवाल ने की केन्द्र सरकार से अपील
By निधि अविनाश | Apr 20, 2021
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली में ऑक्सीजन की घोर कमी बनी हुई है। कुछ अस्पतालों के पास केवल कुछ ही घंटों के इस्तेमाल योग्य ऑक्सीजन बची है।
दिल्ली में ऑक्सीजन की कमी के बीच केजरीवाल ने केन्द्र सरकार से जल्द से जल्द ऑक्सीजन प्रदान
करने का आग्रह किया है। वहीं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि, "ऑक्सिजन को लेकर सब अस्पतालों से SOS फ़ोन आ रहे हैं। सप्लाई करने वाले लोगों को अलग अलग राज्यों में रोक दिया जा रहा है।ऑक्सिजन की सप्लाई को लेकर राज्यों के बीच जंगलराज न हो, इसके लिए केंद्र सरकार को बेहद संवेदनशील और सक्रिय रहना होगा"।