By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 04, 2020
ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे शहर में शनिवार को भारी बारिश की वजह से दीवार गिरने की दो घटनाएं सामने आयी हैं। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में कोई हताहत नहीं हुआ है। नगर निकाय के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख संतोष कदम ने बताया कि सुबह भारी बारिश के कारण हजुरी इलाके में खेतले गार्डन के पास 12 फुट की एक दीवार ढह गई, जबकि आजाद नगर में छह फुट की एक दीवार भी गिर गई।
अधिकारी ने बताया कि इस बीच, एक इमारत की पहली मंजिल का एक हिस्सा भारी बारिश के कारण ढह गया और मकान का बाकी ढांचा भी कमजोर हो गया। उन्होंने बताया कि दमकल विभाग और आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के कर्मचारी मलबा हटाने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। जिला प्रशासन के अनुसार सुबह तक ठाणे में 53.23 मिलीमीटर बारिश हुई।