दक्षिण कन्नड़ में भारी बारिश की चेतावनी, 12वीं तक के स्कूल शनिवार रहेंगे बंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 06, 2024

दक्षिण कन्नड़ जिले में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर जारी ‘रेड अलर्ट’ को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को 12वीं तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने की घोषणा की है।

आधिकारिक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (केएसएनडीएमसी) और भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) द्वारा शनिवार को तटीय कर्नाटक के जिलों विशेष कर दक्षिण कन्नड़ जिले में भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर ‘रेड एलर्ट’ जारी किया गया है। प्रवक्ता ने बताया कि इसके मद्देनजर जिलाधिकारी एम.पी. मुल्लाई मुहिलान ने शनिवार को जिले में 12वीं कक्षा तक के सभी विद्यालयों को बंद रखने का निर्देश दिया है।

प्रमुख खबरें

हैरिस के भाषणों में भी जिक्र नहीं, दरकिनार किए जाने से निराश हुए बाइडेन

Haryana Elections 2024: शनिवार को वोटिंग, 1027 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, ये हैं प्रमुख उम्मीदवार

इजरायल ने बेरूत में किया एयर स्ट्राइक, हिजबुल्लाह के कम्युनिकेशन यूनिट का कमांडर ढेर

मार्शलों को बहाल करने की BJP ने की मांग, विजेंद्र गुप्ता ने पूछा- 7 महीनों तक उन्हे सैलरी क्यों नहीं दी गई?