Raigarh में भारी बारिश, तला में 287 मिलीमीटर बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 08, 2024

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को बहुत भारी बारिश हुई और तला में दोपहर तक 287 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। जिला कलेक्टरेट के आंकड़ों के अनुसार, म्हासला में 273 मिलीमीटर (मिमी) बारिश हुई, वहीं मुरुड में 255 मिमी, अलीबाग में 170 मिमी, श्रीवर्धन में 131 मिमी, रोहा में 93 मिमी और मनगांव में 92 मिमी बारिश हुई।

जिले के अनेक हिस्सों में बाढ़ आने से रोहा-अलीबाग मार्ग कई घंटे तक बंद रहा। एक अधिकारी ने कहा कि महाड तालुका के लाडवाली गांव में बारिश के कारण रायगढ़ किले की ओर जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। इ

स बीच, मुंबई में पिछले कुछ दिन से बारिश के कारण पवई झील में पानी सामान्य स्तर से ऊपर बह रहा है। एक अधिकारी ने बताया कि झील में 545 करोड़ लीटर पानी की क्षमता है और इसमें शाम 4.45 बजे से पानी उफान पर आ गया। इस झील का पानी पीने योग्य नहीं है और इसका उपयोग उद्योगों में किया जाता है।

प्रमुख खबरें

Narasimhanand Saraswati की आपत्तिजनक टिप्पणी पर मचा बवाल, Mayawati ने की सख्त कार्रवाई की मांग

Priyanka Gandhi ने आईएमपीसीएल के ‘निजीकरण योजना’ को लेकर सरकार की आलोचना की

Janta Ki Adalat । डबल इंजन सरकार पर Arvind Kejriwal का वार, PM Modi को दिया ये चैलेंज

केरल के मुख्यमंत्री Pinarayi Vijayan ने ‘‘फर्जी खबरें गढ़ने’’ के लिए मीडिया की निंदा की