Styling Tips: शादी और रिसेप्शन के लिए बेस्ट हैं ये हैवी डिजाइन वाले सलवार-सूट, 50 की उम्र में भी लगेंगी गॉर्जियस

By अनन्या मिश्रा | Mar 04, 2024

हर महिला व लड़की को सजना-संवरना काफी ज्यादा पसंद होता है। वहीं बात यदि सूट की हो, तो इसको महिलाएं पार्टी-फंक्शन के अलावा रोजाना भी पहनती हैं। बाजार में सूट के कई फैंसी ऑप्शन आसानी से मिल जाते हैं। कपड़े खरीदने के दौरान हम सभी बॉडी टाइप का ध्यान रखते हैं। तो वहीं कई बार उम्र को ध्यान में रखते हुए भी डिजाइन और पैटर्न चुनते हैं। जरूरी नहीं है कि आप हर बार लोगों के फैशन टेस्ट को फॉलो करें। बल्कि आप खुद का फैशन व स्टाइल क्रिएट कर सकती हैं। 


ऐसे में अगर आप भी खुद का स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट करना चाहती हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको सूट के कुछ खास डिजाइंस के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनको आप 50 की उम्र में भी बड़े आराम से कैरी कर खुद को स्टाइलिश दिखा सकती हैं। साथ ही हम आपको इन सूट के साथ अपने लुक को स्टाइल करने के तरीके के बारे में भी बताएंगे।


शरारा सूट

बता दें कि आजकल शॉर्ट कुर्ती के साथ शरारा सूट काफी ट्रेंड में है। इस तरह के मिलते-जुलते सूट आपको मार्केट में आसानी से मिल जाएंगे। मार्केट में यह सूट आपको लगभग 3,000 रुपए तक में मिल जाएगा। इस सूट में अपने लुक को स्टाइलिश बनाने के लिए आप कानों में हैवी झुमकी इयररिंग्स कैरी कर सकती हैं।


स्ट्रैट ब्लैक सूट

स्ट्रैट ब्लैक सूट आपको स्लिम लुक देने में मदद करेगा। इस तरह के सूट का कपड़ा आप मार्केट से 1500-2000 के बीच में आसानी से खरीद सकती हैं। फिर इसको अपने हिसाब से बनवा सकती हैं। इस सूट के साथ आपने अपने बालों को बन हेयर स्टाइल में बनाकर इनमें गजरा लगा सकती हैं। इस तरह से आपका लुक निखरकर आएगा।


अनारकली स्टाइल सूट

फुल लेंथ की अनारकली की जगह घुटने तक डिजाइन वाला कलीदार सूट कैरी कर सकती हैं। इस तरह के हैवी सूट आपको मार्केट में 4,000 तक में आसानी से मिल जाएगा। इस तरह के सूट में कर्ल्स हेयर स्टाइल बना सकती हैं। वहीं मेकअप में आप लाइट कलर का पैलेट चुन सकती हैं।

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: हंगामेदार रहा पहला दिन, नहीं हो सका कामकाज, मोदी ने विपक्ष को धोया

Weekly Love Horoscope 25 November to 1 December 2024 | पार्टनर से बहस करने से बचें! बढ़ेगा अहंकार का टकराव, प्रेमी जोड़ों के लिए कैसा रहेगा आने वाला सप्ताह?

ब्रिटेन में पिछले सप्ताह तीन सैन्य ठिकानों के पास ड्रोन देखे गए: अमेरिकी वायुसेना

इस तरह से पाएं शनिदेव की कृपा, रोजाना करें ये काम प्रसन्न रहेंगे शनि