दिल्ली और अन्य राज्यों में लू की चेतावनी; राजस्थान के लिए 'रेड अलर्ट' जारी, ऐसा रहेगा ये सप्ताह

FacebookTwitterWhatsapp

By रितिका कमठान | Apr 07, 2025

दिल्ली और अन्य राज्यों में लू की चेतावनी; राजस्थान के लिए 'रेड अलर्ट' जारी, ऐसा रहेगा ये सप्ताह

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 38.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो मौसमी औसत से लगभग तीन डिग्री अधिक है। देश के कई अन्य भागों में भी यही स्थिति रही, तथा तापमान में वृद्धि के कारण मौसम विभाग को भारत के कई भागों में लू की चेतावनी जारी करनी पड़ी।

 

आईएमडी ने इस सप्ताह उत्तर-पश्चिम भारत, राजस्थान, गुजरात, दिल्ली आदि के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी की भविष्यवाणी की है। इस सप्ताह पूरे भारत में लू की चेतावनी-

 

सोमवार- आईएमडी के अनुसार, गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ, पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में लू से लेकर भीषण लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है। पूर्वी राजस्थान, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी लू की स्थिति रहेगी। तटीय क्षेत्रों में, गुजरात, कोंकण और गोवा के कुछ हिस्सों में गर्म और आर्द्र मौसम रहने की संभावना है।

मंगलवार- राजस्थान के कुछ भागों में मंगलवार को लू चलने की संभावना है, जबकि गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ भागों में लू चलने की संभावना है।

बुधवार- पूर्वी राजस्थान के कुछ अलग-अलग इलाकों में बुधवार को लू चलने से लेकर भीषण लू चलने की संभावना है, जबकि गुजरात, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में लू चलने की संभावना है।

गुरुवार- गुजरात, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में लू चलने की संभावना है। सोमवार को पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है, जिसका मतलब है कि लोगों को गर्मी से संबंधित बीमारी या हीट स्ट्रोक हो सकता है। संवेदनशील लोगों की उचित देखभाल की आवश्यकता है।

 

दिल्ली में ऐसा रहेगा मौसम

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार और मंगलवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे धूप में लंबे समय तक रहने वाले या भारी शारीरिक काम करने वाले लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारियों के लक्षण बढ़ने की संभावना है। लोगों को सलाह दी जाती है कि वे गर्मी के संपर्क में आने से बचें, ठंडक बनाए रखें और प्यास न लगने पर भी पर्याप्त पानी पिएं, ताकि निर्जलीकरण से बचा जा सके।

प्रमुख खबरें

Women Health: प्रेग्नेंसी में एनीमिया होना मां और बच्चे दोनों को पहुंचा सकता है नुकसान, जानिए कैसे करें बचाव

Kesari Chapter 2 First Review | अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म शक्तिशाली श्रद्धांजलि है, राष्ट्रीय पुरस्कार की हकदार

Supreme Court On Waqf Law: कानून पर रोक नहीं, वक्फ बाय यूजर पर केंद्र से जवाब मांगा, हिंसा पर SC ने कहा- इस पर फैसला लेंगे

कौन सा त्याग, कौन सा समर्पण, कौन सा योगदान... नेशनल हेराल्ड केस को लेकर कांग्रेस पर बरसे सुधांशु त्रिवेदी