मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में आंधी और लू चलने की दी चेतावनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 13, 2020

जयपुर। मौसम विभाग ने राजस्थान के कई हिस्सों में आगामी 24 घंटे में लू और धूल भरी आंधी चलने की चेतावनी दी है। विभाग के अनुसार शनिवार को दिन का अधिकतम तापमान चुरू में 43.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा जैसलमेर में यह 43.0 डिग्री, बीकानेर में 42.4 डिग्री, कोटा में 41.8 डिग्री, गंगानगर में 40.3 डिग्री, अजमेर में 40 डिग्री, जयपुर में 39.4 डिग्री, बाड़मेर में 39.2 डिग्री और जोधपुर में 37.6 डिग्री दर्ज किया गया।

इसे भी पढ़ें: आंधी और बारिश से दिल्लीवासियों को मिली गर्मी से राहत, कुछ हिस्सों में 50 किमी की रफ्तार से चली हवा 

विभाग ने पिछले 24 घंटे में राज्य के कई स्थानों पर हल्की और मध्यम बारिश दर्ज की गयी। सबसे ज्यादा डूंगरपुर के धामबोला में 36 मिमी व बाड़मेर के छोटन में 38 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा अजमेर और गंगानगर जिले के अनेक स्थानों पर बारिश हुई। विभाग का कहना है कि रविवार को चुरू में लू चल सकती है जबकि अलवर, अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, डूंगरपुर, झालावाड़, जयपुर, कोटा, सवाईमाधोपुर, टोंक, राजसमंद, प्रतापगढ़, सिरोही, उदयपुर तथा बाड़मेर जिले में तेज हवाओं चलने की संभावना है। वहीं बीकानेर, हनुमानगढ़, गंगानगर और जोधपुर में धूल भरी आंधी आ सकती है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत