हरित गलियारा बनाकर दिल्ली हवाई अड्डे से 13 मिनट में गुरुग्राम पहुंचाया गया हृदय

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 03, 2024

हरित गलियारा बनाकर दिल्ली हवाई अड्डे से 13 मिनट में गुरुग्राम पहुंचाया गया हृदय

भारी बारिश और यातायात जाम के बीच दिल्ली हवाई अड्डे से गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल तक हृदय पहुंचाने के लिए हरित गलियारा बनाया गया और महज 13 मिनट में 18 किलोमीटर की दूरी तय की गई। अस्पताल ने यह जानकारी दी।

अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि करीब 100 पुलिस अधिकारियों की मदद से बुधवार को हृदय को कोलकाता से गुरुग्राम तक चार घंटे में पहुंचाया गया, जिससे रोहतक के 34 वर्षीय एक व्यक्ति की जान बच गई।

उन्होंने बताया कि कोलकाता में पुलिस ने एक सरकारी अस्पताल से पहला हरित गलियारा बनाया और 54 वर्षीय महिला को ‘मस्तिष्क मृत’ घोषित किए जाने के बाद राष्ट्रीय अंग एवं ऊतक प्रतिरोपण संगठन से मंजूरी मिलने के बाद उसके दिल को अस्पताल से कोलकाता के नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक पहुंचाया गया।

अधिकारियों ने कहा कि इसके बाद हृदय को इंडिगो एयरलाइंस के माध्यम से दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लाया गया और दिल्ली तथा गुरुग्राम पुलिस ने अस्पताल कर्मियों के साथ मिलकर दूसरा हरित गलियारा बनाया।

प्रमुख खबरें

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

Dekh Dilli Ka Haal: कृष्णा नगर में कितना हुआ काम, किन मद्दों पर वोट करेगी जनता

जिला प्रभारी मंत्री पद विवाद पर मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री करेंगे फैसला : Aditi Tatkare

दिल्ली उच्च न्यायालय ईडी के समन के विरूद्ध Kejriwal की याचिका पर 23 अप्रैल को करेगा सुनवाई

Akhilesh ने महाकुंभ में कैबिनेट बैठक को लेकर आलोचना की, इसे सियासी कदम करार दिया