सिंधिया को गद्दार कहने वाले सुन ले कहकर वार करने वाला गद्दार नहीं होता- नरेन्द्र सिंह तोमर

By दिनेश शुक्ल | Oct 27, 2020

मुरैना। केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कहकर वार करने वाला गद्दार नहीं होता। तोमर ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता यह कहते है कि सिंधिया गद्दार है। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सिंधिया जी और उनके साथियों को धोखेबाज कहकर गद्दारी के आरोप लगा रहे हैं। लेकिन कहकर वार करने वाला गद्दार नहीं होता। सिंधिया जी ने तो कमलनाथ को पहले ही कह दिया था कि वादाखिलाफी की तो सड़क पर ला दूंगा। सिंधिया जी ने सड़क पर ला दिया तो अब उन्हें गद्दार- गद्दार कहकर चिल्ला रहे है।   

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के मंत्री-विधायकों ने ही कांग्रेस की सरकार को गिराया- उमा भारती

तोमर ने कहा कि सरकार गिराने में भाजपा की कोई भूमिका नहीं रही। बतौर विपक्षी दल भाजपा ने सरकार बनाकर राजनीति में अपना धर्म निभाया है। उसको सबको निभाना चाहिए। भाजपा को जनता का समर्थन मिले इसके लिए हम सबको मिलजुलकर काम करना है। गांव में भाजपा की लाज आपके हाथ में है। उन्होंने कहा कि गद्दारी का क कहरा पढ़ना अब कांग्रेसी बंद करें। कमलनाथ ने सिंधिया से कहा कि सड़क पर उतर जाओ तो वह उतर गए। उन्होनें पहले ही कहा था कि वादाखिलाफी की तो सड़क पर ला दूंगा। सिंधिया जी ने तो कहकर सरकार गिराई तो अब उन्हें कांग्रेसी किस मुँह से गद्दार कह रहे है।  


प्रमुख खबरें

NCL ने मध्य प्रदेश में कोयला खनन के लिए बस्ती को स्थानांतरित करने की योजना बनाई

चीन की अपारदर्शी व्यापार प्रथाओं के कारण भारत को RCEP से बहुत कम लाभ: जीटीआरआई

Kailash Gahlot Quits AAP । आम आदमी पार्टी की दिशा और दशा पर कैलाश गहलोत ने उठाए सवाल

Margashirsha Amavasya 2024: कब है मार्गशीर्ष अमावस्या? इस दिन शिवलिंग पर जरुर अर्पित करें ये चीजें, घर में बनीं रहती है सुख-शांति