सिंधिया को गद्दार कहने वाले सुन ले कहकर वार करने वाला गद्दार नहीं होता- नरेन्द्र सिंह तोमर

By दिनेश शुक्ल | Oct 27, 2020

मुरैना। केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास, पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा है कि कहकर वार करने वाला गद्दार नहीं होता। तोमर ने कहा कि कांग्रेस और उनके नेता यह कहते है कि सिंधिया गद्दार है। कमलनाथ, दिग्विजय सिंह सिंधिया जी और उनके साथियों को धोखेबाज कहकर गद्दारी के आरोप लगा रहे हैं। लेकिन कहकर वार करने वाला गद्दार नहीं होता। सिंधिया जी ने तो कमलनाथ को पहले ही कह दिया था कि वादाखिलाफी की तो सड़क पर ला दूंगा। सिंधिया जी ने सड़क पर ला दिया तो अब उन्हें गद्दार- गद्दार कहकर चिल्ला रहे है।   

 

इसे भी पढ़ें: कांग्रेस के मंत्री-विधायकों ने ही कांग्रेस की सरकार को गिराया- उमा भारती

तोमर ने कहा कि सरकार गिराने में भाजपा की कोई भूमिका नहीं रही। बतौर विपक्षी दल भाजपा ने सरकार बनाकर राजनीति में अपना धर्म निभाया है। उसको सबको निभाना चाहिए। भाजपा को जनता का समर्थन मिले इसके लिए हम सबको मिलजुलकर काम करना है। गांव में भाजपा की लाज आपके हाथ में है। उन्होंने कहा कि गद्दारी का क कहरा पढ़ना अब कांग्रेसी बंद करें। कमलनाथ ने सिंधिया से कहा कि सड़क पर उतर जाओ तो वह उतर गए। उन्होनें पहले ही कहा था कि वादाखिलाफी की तो सड़क पर ला दूंगा। सिंधिया जी ने तो कहकर सरकार गिराई तो अब उन्हें कांग्रेसी किस मुँह से गद्दार कह रहे है।  


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत