भगोड़े माल्या की भारत आने की तैयारी, ब्रिटेन उच्च न्यायालय आज करेगी सुनवाई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 11, 2020

लंदन। ब्रिटेन उच्च न्यायालय शराब कारोबारी विजय माल्या की अपने को भारत के हवाले किए जाने के खिलाफ दायर याचिका पर मंगलवार को सुनवाई करेगा। भारत 9,000 करोड़ रुपये के धन शोधन के मामले में माल्या का प्रत्यर्पण चाहता है। 

इसे भी पढ़ें: जेल में बंद भगोड़े नीरव मोदी की होगी ब्रिटेन कोर्ट में पेशी, वीडियो लिंक के जरिए सुनवाई

 

लंदन का रॉयल कोर्ट आफ जस्टिस मंगलवार को मजिस्ट्रेट अदालत के प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील की सुनवाई करेगा। ब्रिटेन के पूर्व गृह मंत्री साजिद जाविद ने पिछले साल फरवरी में इस आदेश पर हस्ताक्षर किए थे। बंद हो चुकी किंगफिशर एयरलाइन के पूर्व प्रमुख माल्या (64) अप्रैल, 2017 में प्रत्यर्पण वॉरंट पर अपनी गिरफ्तारी के बाद से जमानत पर हैं। उन्होंने उच्च न्यायालय से प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ अपील मांगी थी।

इसे भी पढ़ें: PM जॉनसन ने EU से ब्रिटेन के बाहर होने के समझौते पर हस्ताक्षर किए, 31 जनवरी को ब्रेग्जिट तय

पिछले साल जुलाई में दो सदस्यों की उच्च न्यायालय की पीठ ने व्यवस्था दी थ्ज्ञी कि मुख्य मजिस्ट्रेट एम्मा आर्बुथनॉट द्वारा दी गई प्रथम दृष्टया मामले में जो दलीलें दी गई हैं उनपर कुछ दलीलें हो सकती हैं। इस पीठ में न्यायमूर्ति जॉर्ज लेगाट और एंड्रूय पॉपलवेल शामिल थे। जज लेगाट ने कहा कि इसमें सबसे प्रमुख आधार यह है कि वरिष्ठ जिला जज ने यह ठीक निष्कर्ष नहीं निकाल पाईं कि सरकार ने माल्या के खिलाफ प्रथम दृष्टया मामला स्थापित किया है। 

 

 

 

प्रमुख खबरें

सोशल स्ट्रक्चर को ध्वस्त कर देगा, लिव-इन रिलेशनशिप को लेकर बोले नितिन गडकरी, केवल मजे के लिए बच्चे पैदा न करें

Shani Margi 2024: शनि के मार्गी होने से इन राशियों की सितारे की तरह चमकेगी किस्मत, बनेंगे धन लाभ के योग

Parliament Winter Session: अमित शाह के खिलाफ संसद में विशेषाधिकार नोटिस, धक्का-मुक्की पर खरगे ने स्पीकर ओम बिरला को लिखा पत्र

सम्भल में बिजली चोरी करने वालों की खैर नहीं, SP MP Zia Ur Rehman Barq पर बिजली चोरी के आरोप में FIR, सबके घर में लगाये जा रहे स्मार्ट मीटर