By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 17, 2017
नोएडा। जनपदीय समीक्षा बैठक के लिए नोएडा आये उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बन सकें तथा हर वर्ग के लोगों को अच्छा इलाज उपलब्ध हो इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा में बन रहे मेडिकल कॉलेज को एम्स की तर्ज पर विकसित किया जायेगा।
सिंह ने नोएडा पहुंचकर जनपदीय समीक्षा के दौरान सेक्टर-31 स्थित आईएमए भवन में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सुनिश्चित करें कि हर गरीब का उपचार उचित तरीके से हो।