Parliament Diary: स्वास्थ्य मंत्री बोले- अभी खत्म नहीं हुआ कोरोना, चीन मुद्दे पर आज भी हुआ हंगामा

By अंकित सिंह | Dec 22, 2022

संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आज लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न मुद्दों को लेकर शुरुआती दौर में हंगामा देखने को मिला। आज भी कुछ विपक्षी दलों के द्वारा चीन के मुद्दे पर चर्चा की मांग की गई। वहीं राज्यसभा में पीयूष गोयल के बयान पर बिहार के सांसदों ने जबरदस्त तरीके से सवाल खड़े किए। हालांकि, पीयूष गोयल ने अपने बयान को वापस ले लिया। इसके अलावा आज संसद में भी कोरोना वायरस का डर भी देखने को मिला। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ और लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने मास्क पहनकर सदन की कार्यवाही शुरू की। इसके अलावा दोनों ने सभी सांसदों से मास्क पहनने की भी अपील की। आज संसद में स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना वायरस महामारी को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि अभी खत्म नहीं हुआ है। ऐसे में सतर्कता बरतना बहुत जरूरी है। आज संसद में क्या कुछ हुआ है यह हम आपको बताते हैं। 


- राज्यसभा में बृहस्पतिवार को सभापति जगदीप धनखड़ ने विभिन्न देशों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि पर चिंता जताते हुए सदस्यों से मास्क पहनने, कोविड नियमों का पालन करने, पूरी तरह सतर्क रहने और अतिरिक्त ऐहतियात बरतने को कहा। वहीं, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने बृहस्पतिवार को सदन का ध्यान कुछ देशों में कोविड-19 के फिर सक्रिय होने की ओर आकृष्ट कराया और सभी को सावधानी बरतने एवं सुरक्षा उपायों का पालन करने का सुझाव दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: Parliament: मनसुख मांडविया ने कहा अभी खत्म नहीं हुई कोरोना महामारी, सतर्क रहें एवं सुरक्षा उपायों का पालन करें


- अरूणाचल प्रदेश के तवांग में चीनी अतिक्रमण के मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग को लेकर कांग्रेस सहित तमाम विपक्षी सदस्यों ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में जमकर नारेबाजी व हंगामा किया। इसके बाद भी सभापति जगदीप धनखड़ ने जब उनकी एक ना सुनी तो उन्होंने सदन से बहिर्गमन किया। 


- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने बृहस्पतिवारको राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्य मनोज झा पर की गई अपनी उस टिप्पणी को वापस ले लिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर इनका वश चले तो ‘‘देश को बिहार’’ बना देंगे। झा ने गोयल की ‘‘अपमानजक’’ टिप्पणी के बारे में राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को बुधवार को एक पत्र भी लिखा था। 


- श्रम एवं रोजगार मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को संसद में कहा कि श्रम बल सर्वेक्षण की नयी रिपोर्ट के अनुसार 2019-20 और 2020-21 के दौरान अनुमानित बेरोजगारी दर क्रमशः 4.8 प्रतिशत एवं 4.2 प्रतिशत थी जो देश में बेरोजगारी दर में गिरावट की प्रवृत्ति को दर्शाता है।


- केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने बृहस्पतिवार को कहा कि कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है, कोविड समय-समय पर अपना स्वरूप बदल रहा है, ऐसे में टीका लेने के साथ सभी को सतर्क रहना चाहिए एवं सुरक्षा उपायों का पालन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले त्योहार और नये साल के मद्देनजर राज्यों को सतर्क रहकर लोगों के बीच मास्क पहनने, हाथ धोने, साफ-सफाई और सामाजिक दूरी बनाकर रखने जैसे प्रोटोकाल के प्रति जागरुकता लाने की सलाह दी गयी है।


- सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि वह पर्यावरण संबंधी कुछ गतिविधियों को ‘‘अपराध की श्रेणी’’ से हटाने के लिए पर्यावरण (संरक्षण) अधिनियम, 1986 में संशोधन लाना चाहती है। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी।


- सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि न्यायाधीशों की नियुक्ति की प्रणाली में सुधार लाए जाने के अनुरोध के साथ ही उच्चतम न्यायालय एवं उच्च न्यायालयों में न्यायाधीशों की नियुक्ति की कॉलेजियम प्रणाली में पारदर्शिता, वस्तुनिष्ठता और सामाजिक विविधता के अभाव के संबंध में विभिन्न स्रोतों से अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। विधि एवं न्याय मंत्री किरेन रीजीजू ने एक सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी।


- सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यसभा में कहा कि देश के खिलाफ मुहिम चलाने वाले और समाज में भ्रम एवं भय फैलाने को लेकर यूट्यूब के 104 चैनलों के साथ ही ट्विटर के पांच एकाउंट और छह वेबसाइट के खिलाफ आईटी कानून के तहत कार्रवाई की गई है। सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने उच्च सदन में प्रश्नकाल के दौरान पूरक सवालों के जवाब में यह जानकारी दी। 

 

इसे भी पढ़ें: Parliament: भूपेंद्र यादव ने कहा श्रम बल सर्वेक्षण के तहत 2020-21 में बेरोजगारी दर 4.2 प्रतिशत थी


- संसद ने तमिलनाडु की दो जातियों को अनुसूचित जनजाति की सूची में डालने के प्रावधान वाले ‘संविधान (अनुसूचित जनजातियां) आदेश (दूसरा संशोधन) विधेयक, 2022’को बृहस्पतिवार को मंजूरी प्रदान कर दी। राज्यसभा ने बृहस्पतिवार को इस विधेयक को मंजूरी दे दी। लोकसभा में यह विधेयक पिछले सप्ताह पारित हो चुका है।


- सरकार ने बृहस्पतिवार को लोकसभा को सूचित किया कि वर्ष 2020 में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या 3,66,138 थी जो 2021 में बढ़कर 4,12,432 हो गयी। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी।

प्रमुख खबरें

उत्तर प्रदेश: विराट अनुष्का ने मथुरा में संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लिया

तमिलनाडु के मंदिर में ‘हवन’ मेरी सुरक्षा, मन की शांति के लिए किया गया : शिवकुमार

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में कबायली परिषद की बैठक के दौरान गोलीबारी, चार लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश: युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार