नयी दिल्ली। एचडीएफसी बैंक बाजार पूंजीकरण के लिहाज से रिलायंस इंडस्टीज को पछाड़ते हुए देश की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी बन गया। बाजार बंद होने के समय एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 4,31,471.57 करोड़ रुपए था जो कि रिलायंस इंडस्टीज की तुलना में 4688.27 करोड़ रुपए अधिक है। रिलायंस इंडस्टीज का बाजार पूंजीकरण 4,26,783.30 करोड़ रुपए रहा।
बीएसई में एचडीएफसी बैंक का शेयर 0.62 प्रतिशत चढ़कर 1679.65 रुपए प्रति शेयर तथा रिलायंस इंडस्टीज का शेयर 0.51 प्रतिशत टूटकर 1312.60 रुपए पर बंद हुआ। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से टीसीएस पहले नंबर पर है।