पहले टी20 मैच के बाद भ्रष्टाचार के आरोपों का जवाब देंगे HCA अध्यक्ष अजहरूद्दीन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2019

हैदराबाद। एचसीए अध्यक्ष मोहम्मद अजहरूद्दीन ने गुरूवार को कहा कि वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच छह दिसंबर को पहले टी20 मैच की मेजबानी के बाद हैदराबाद क्रिकेट संघ पर लगे भ्रष्टाचार के कथित आरोपों का जवाब देंगे। भारतीय बल्लेबाज अंबाती रायुडू ने हाल ही में एचसीए पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए अजहर से अनुरोध किया था कि वह ‘छंटे हुए धूर्तों से दूर रहे’ और संघ को पाक साफ करें। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान ने भारत को दी यह नसीहत

अजहर ने कहा कि फिलहाल उनका पूरा फोकस मैच पर है और भ्रष्टाचार के मसले पर वह अभी बात नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें टी20 मैच की मेजबानी करनी है और मैं फोकस उसी पर रखना चाहता हूं। मैं चाहता हूं कि आप उस मैच के बारे में ही लिखें। पूर्व कप्तान ने कहा कि मुझे यकीन है कि आप पूरी तैयारी से आये होंगे। छह तारीख के बाद हम एक और प्रेस कांफ्रेंस करेंगे। उसमें मैं बाकी बातों के बारे में जवाब दूंगा।

इसे भी पढ़ें: बुरी तरह फंसे बांग्लादेशी खिलाड़ी सैफ हसन, कोलकाता एयरपोर्ट पर रोका गया

बतौर प्रशासक यह अजहर का पहला मैच होगा जो सितंबर में एचसीए अध्यक्ष बने हैं। उन्होंने कहा कि हम पूरी तरह से तैयार हैं। मैच की मेजबानी करना आसान नहीं है। बतौर प्रशासक यह मेरा पहला मैच है। जब मैं खेलता था तो मैच खेलकर घर या होटल चला जाता था लेकिन यह अलग जिम्मेदारी है। अजहर ने कहा कि वह इस मैच को टी20 प्रारूप में अपने पदार्पण के तौर पर देख रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: संजू सैमसन का चुना जाना ऋषभ पंत के लिए एक खतरे की घंटी: लक्ष्मण

उन्होंने कहा कि मैं टी20 क्रिकेट नहीं खेल सका। उस समय यह होता ही नहीं था। मैं इसे टी20 प्रारूप में पदार्पण के तौर पर देख रहा हूं। खिलाड़ी होना और प्रशासक होना अलग बात है लेकिन मैं अपने पूरे अनुभव का इस्तेमाल करूंगा। इस मौके पर मौजूद बीसीसीआई उपाध्यक्ष जान मनोज ने कहा कि स्टेडियम में मोहम्मद अजहरूद्दीन स्टैंड बनाया जायेगा। 

प्रमुख खबरें

Manipur में फिर भड़की हिंसा, कटघरे में बीरेन सिंह सरकार, NPP ने कर दिया समर्थन वापस लेने का ऐलान

महाराष्ट्र में हॉट हुई Sangamner सीट, लोकसभा चुनाव में हारे भाजपा के Sujay Vikhe Patil ने कांग्रेस के सामने ठोंकी ताल

Maharashtra के गढ़चिरौली में Priyanka Gandhi ने महायुति गठबंधन पर साधा निशाना

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ