विश्व कप में खेलने को तैयार हाशिम अमला ने कहा, मेरी रनों की भूख कम नहीं हुई

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 23, 2019

दुबई। अपने तीसरे विश्व कप में खेलने की तैयारी कर रहे दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला ने कहा है कि खेल से दूर रहकर बिताए समय ने उनकी रनों की भूख बढ़ा दी है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 18000 से अधिक रन बनाने वाले अमला एक समय दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी के आधार स्तंभ थे लेकिन खराब फार्म के कारण टीम में जगह गंवा बैठे। वह इस साल श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर रहे जिसमें उप कप्तान क्विंटन डिकाक के साथ एडन मार्कराम ने पारी का आगाज किया।

इसे भी पढ़ें: छठा विश्व खिताब जीतने के इरादे से उतरेंगे कंगारू, ये रहे अब तक के आंकड़े

अमला इसके अलावा आईपीएल में भी नहीं खेले और उन्होंने कहा कि लंबे ब्रेक से उन्हें अपने खेल को धारदार बनाने में मदद मिली। आईसीसी ने अमला के हवाले से कहा कि चीजें उस तरह होती हैं जिसकी आपने उम्मीद नहीं की होती और हाल में जिस तरह चीजें हुई मैंने उसकी उम्मीद नहीं की थी। लेकिन मेरा मानना है कि जब कुछ होता है तो इसमें कुछ अच्छा होता है। मैंने खेल से दूर समय बिताया और एक बार फिर राष्ट्रीय टीम की ओर से खेलने को लेकर उत्सुक हूं। उन्होंने कहा कि मेरी भूख पहले से अधिक है और इसमें कोई शक नहीं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे राष्ट्रीय टीम की जर्सी पहनने का मौका मिला लेकिन टीम से दूर रहने के दौरान मेरी मजबूत वापसी की इच्छा मजबूत हुई। 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा