हरियाणा: मोटरसाइकिल को लेकर झगड़े के दौरान युवक ने की भाई की हत्या

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 11, 2024

हरियाणा के जींद जिले के एक गांव में एक युवक ने कथित तौर पर मोटरसाइकिल को लेकर हुए झगड़े के दौरान अपने भाई की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि घटना सोमवार रात घोघड़ियां गांव की है और मृतक की पहचान साहिल के रूप में हुई है। उसने बताया कि रात को मोटरसाइकिल मांगने को लेकर साहिल का अपने बड़े भाई विक्रम से झगड़ा हो गया और इसी दौरान विक्रम ने साहिल पर चाकू से कई वार कर दिए।

पुलिस उपाधीक्षक (उचाना) नवीन संधू ने बताया कि साहिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि इस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी