प्रदेश सरकार कलस्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए सिडबी से लेगी 523 करोड़ रुपये ऋण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 01, 2022

चंडीगढ़  मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने कलस्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के लिए भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) से 523 करोड़ रुपये ऋण लेने का फैसला लिया है। यह ऋण वित्त वर्ष 2021-22 के लिए लिया जाएगा, जो काफी कम ब्याज दर पर मिलेगा। इस ऋण का उपयोग पदमा स्कीम व प्रदेश सरकार की अन्य कलस्टर डेवलेपमेंट स्कीमों के लिए किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री अपने निवास स्थान पर स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक में बोल रहे थे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला भी मौजूद रहे।

 

मुख्यमंत्री  मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश में कलस्टर इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास से नई-नई इंडस्ट्री स्थापित होंगी। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और युवाओं को ज्यादा से ज्यादा नौकरियां भी मिलेंगी। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पदमा स्कीम की रूपरेखा तैयार कर ली है। जल्द ही इस स्कीम को लॉन्च किया जाएगा। इसके तहत वन ब्लॉक-वन प्रोडक्ट का लक्ष्य लेकर हर ब्लॉक में एक नया औद्योगिक कलस्टर स्थापित किया जाएगा। इससे उस क्षेत्र के संबंधित उद्योगों को सीधे फायदा मिलेगा।

 

इसे भी पढ़ें: आर्थिक सर्वेक्षण 2021-22: एसडीजी इंडेक्स में हरियाणा अग्रणी राज्य

 

इस बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव श्री डीएस ढेसी, एसीएस श्री टीवीएसएन प्रसाद, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के प्रधान सचिव श्री विजेंद्र कुमार, एमएसएमई की महानिदेशक श्री अमनीत पी. कुमार व अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?