नशा तस्करों पर हरियाणा पुलिस की कार्रवाई

By विजयेन्दर शर्मा | Mar 01, 2022

चंडीगढ़  हरियाणा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ जारी अभियान के तहत जींद और सिरसा जिले से अलग-अलग मामलों में 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 669 ग्राम हेरोइन जब्त की है। हरियाणा पुलिस के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देेते हुए बताया कि बरामद हेरोइन की बाजार कीमत करीब 70 लाख रुपये आंकी गई है।

 

नशे के खिलाफ जारी अभियान के तहत पुलिस ने महेंद्रगढ़ जिला निवासी संजय कुमार उर्फ सोनू व सीकर, राजस्थान केे रामकिशन को जींद जिले के बेलारखान गांव के पास से गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 514 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। जहां संजय के कब्जे से 412 ग्राम हेरोइन बरामद हुई वहीं रामकिशन को 102 ग्राम हेरोइन के साथ काबू किया गया। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि जब्त हेरोइन की सप्लाई नरवाना, तथा पंजाब के संगरूर और पटियाला एरिया में की जानी थी।

 

वहीं एक अन्य मामले में, सीआईए की टीम द्वारा कार सवार अनूपगढ,़ श्रीगंगानगर, राजस्थान के निवासी मनीष कुमार उर्फ सोनू, दिनेश कुमार और मनोज कुमार को 100 ग्राम हेरोइन रखने के आरोप में सिरसा जिले के चैटाला गांव के पास में गिरफ्तार किया गया।  एक अन्य मामले में पन्नीवाला मोटा से गांव रोहिड़ावाली की ओर जा रही एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने कार में बैठे चार आरोपियों के कब्जे से 55 ग्राम हेरोइन बरामद कर उन्हें गिरफ्तार किया।  प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है। आगे की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

International Day of Peace 2024: विश्व भर में शांति और अहिंसा का संदेश देता है अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस

Vighnaraja Sankashti Chaturthi 2024: विघ्नराज गणेश चतुर्थी व्रत से होता है सुख-समृद्धि का वास

Tirupati laddu को लेकर मुख्य पुजारी ने दी जानकारी, अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के दौरान बांटे गए थे लड्डू

World Alzheimer Day 2024: हर साल 21 सितंबर को मनाया जाता है वर्ल्ड अल्जाइमर डे, बचाव के लिए करें उपाय