By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2024
अंबाला जिले में हरियाणा पुलिस के अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को कहा कि वे किसानों के आंदोलन के दौरान तोड़फोड़ में शामिल लोगों के पासपोर्ट और वीजा निरस्त करने की मांग करेंगे।
अंबाला के पुलिस उपाधीक्षक जोगिंदर शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा की ओर बढ़ रहे और बैरिकेडिंग तोड़ने समेत तोड़फोड़ के कृत्यों में शामिल प्रदर्शनकारियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज, ड्रोन कैमरों और हमारे बनाए वीडियो से की गई है। हम ऐसे लोगों के खिलाफ गृह मंत्रालय तथा दूतावासों के माध्यम से पासपोर्ट और वीजा निरस्त कराने की कार्रवाई का प्रयास करेंगे।’’ पंजाब-हरियाणा सीमा पर शंभू और खनौरी पर किसानों का आंदोलन जारी है।