हरियाणा के मंत्री ने डेरा को दी गई 51 लाख रूपये की सहायता वापस ली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2017

चंडीगढ़। हरियाणा के शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा ने डेरा सच्चा सौदा को 51 लाख रूपये की सहायता राशि देने की अपनी घोषणा वापस ले ली। बलात्कार के मामलों में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के दोषी ठहराए जाने के मद्देनजर उन्होंने यह कदम उठाया है। शर्मा ने एक बयान में कहा कि सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा के खेल गांव को विवेकाधीन कोष से 51 लाख रूपये देने की घोषणा वापस ली जाती है। 

बलात्कार के मामलों में डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को एक अदालत द्वारा 25 अगस्त को दोषी ठहराए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया है। गौरतलब है कि मंत्री ने डेरा प्रमुख के जन्म दिवस समारोहों के दौरान 16 अगस्त को यह रकम दिए जाने की घोषणा की थी।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी