चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने गोरक्षा आयोग की वेबसाइट की शुरूआत की है जिस पर इससे जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। खट्टर ने कहा कि ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचएआरजीएयूएसईवीए डॉट जीओवी डॉट इन’ वेबसाइट पर लोग हरियाणा गो सेवा आयोग के उद्देश्य, कामकाज और गतिविधियों के बारे में जान पाएंगे। साथ ही वह राज्य में सभी गोशालाओं की सूची और उन्हें वर्षवार मिलने वाले अनुदान भी देख पाएंगे।
आयोग के अध्यक्ष बनि राम मंगला ने कहा कि राज्य में 425 गोशाला हैं। वेबसाइट पर आयोग की संपत्तियों, गोशाला में उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं, कानूनों और अन्य अधिसूचनाओं से जुड़ी सूचनाएं भी होंगी। उन्होंने कहा कि अगले चरण में वेबसाइट पर गोशाला के लिए दान देने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।