हरियाणा ने की गोरक्षा आयोग की वेबसाइट की शुरूआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 27, 2017

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने गोरक्षा आयोग की वेबसाइट की शुरूआत की है जिस पर इससे जुड़ी सभी जानकारियां उपलब्ध होंगी। खट्टर ने कहा कि ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट एचएआरजीएयूएसईवीए डॉट जीओवी डॉट इन’ वेबसाइट पर लोग हरियाणा गो सेवा आयोग के उद्देश्य, कामकाज और गतिविधियों के बारे में जान पाएंगे। साथ ही वह राज्य में सभी गोशालाओं की सूची और उन्हें वर्षवार मिलने वाले अनुदान भी देख पाएंगे।

आयोग के अध्यक्ष बनि राम मंगला ने कहा कि राज्य में 425 गोशाला हैं। वेबसाइट पर आयोग की संपत्तियों, गोशाला में उपलब्ध कराए जाने वाली सुविधाओं, कानूनों और अन्य अधिसूचनाओं से जुड़ी सूचनाएं भी होंगी। उन्होंने कहा कि अगले चरण में वेबसाइट पर गोशाला के लिए दान देने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?