Haryana : उप-तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया, मुकदमा दर्ज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2023

हरियाणा के चरखी दादरी जिले में उप-तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर कर दस्तावेज में फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है, जिसमें प्राथमिकी दर्ज की गई है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि तहसीलदार की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया गया है, जिसमें कर्मचारियों की ‘‘संभावित’’ संलिप्तता की बात कही गई है। दादरी सिटी थाना प्रभारी राजकुमार ने कहा, ‘‘तहसीलदार कर्णव लाकड़ा की ओर से शिकायत में कहा गया कि उप-तहसीलदार के फर्जी हस्ताक्षर से फर्जीवाड़ा कर 36 लंबित इंतकाल और तीन फर्द बदर मंजूर किये है।’’

उन्होंने बताया कि दादरी आर्थिक अपराध शाखा ने मामले की जांच की और जांच रिपोर्ट के आधार पर सिटी थाना में भारतीय दंड संहिता की प्रासंगिक धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। राजकुमार ने कहा, ‘‘जांच में पता लगाया जाएगा कि फर्जीवाड़े में कौन-कौन शामिल रहा और किसकी क्या भूमिका रही।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी