हरियाणा में फंसी बीजेपी की गाड़ी, अमित शाह ने कार्यक्रम रद्द कर खट्टर को बुलाया दिल्ली

By अभिनय आकाश | Oct 24, 2019

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। रुझानों में भारतीय जनता पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है। लेकिन बीजेपी का प्रदर्शन पिछले बार के मुकाबले कमजोर रहा है। राज्य में बीजेपी बहुमत से दूर दिखाई दे रही है। लेकिन इस बीच गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया है। वहीं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को दिल्ली तलब किए जाने की भी खबर है। बता दें कि बहुमत से कुछ कदम दूर है बीजेपी।

कांग्रेस को किंगमेकर बनने की चाह लिए जेजेपी ने सर्शत समर्थन देने के ऐलान किया है। ऐसे में तेजी से बदलते समीकरण पर भाजपा आलाकमान ने अपनी नजर बनाए रखी है। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में भारतीय-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) का स्थापना दिवस गुरुवार को शुरू हुआ। इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह को बतौर मुख्य अतिथि शामिल होना था, लेकिन उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। इस समारोह में केंद्रीय राज्य मंत्री किशन रेड्डी पहुंचे और परेड की सलामी ली।

 

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा