कृषि कानून के विरोध में शिअद का प्रदर्शन, हरसिमरत कौर और सुखबीर बादल को हिरासत में लेकर छोड़ा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2020

चंडीगढ़। नये कृषि कानून के विरोध में पंजाब के राज्यपाल के निवास की ओर जा रहे शिरोमणि अकाली दल (शिअद) प्रमुख सुखबीर सिंह बादल, उनकी पत्नी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, प्रेम सिंह चंदूमाजरा और अन्य वरिष्ठ अकाली नेताओं को चंडीगढ़ पुलिस ने बृहस्पतिवार रात को हिरासत में ले लिया। पार्टी के नेताओं ने कहा कि पुलिस ने चंडीगढ़-मुलानपुर और चंडीगढ़-ज़ीरकपुर सीमा पर अकालियों को खदेड़ने के लिए पानी की बौछारें कीं और लाठीचार्ज भी किया।

इसे भी पढ़ें: कृषि कानूनों के विरोध में तीन से पांच अक्टूबर तक पंजाब और हरियाणा में ट्रैक्टर रैली करेंगे राहुल गांधी

दोनों सीमाओं पर आरएएफ के जवानों सहित भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। चंडीगढ़ की ओर जा रहे अकालियों को रोकने के लिए अवरोधक लगाए गए थे। चंडीगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुलदीप चहल ने कहा, ‘‘हमने उन्हें (अकाली नेताओं) को कुछ समय के लिए हिरासत में लिया और बाद में रिहा कर दिया।

प्रमुख खबरें

क्रिसमस कार्यक्रम में पीएम मोदी हुए शामिल, कहा- राष्ट्रहित के साथ-साथ मानव हित को प्राथमिकता देता है भारत

1 जनवरी से इन स्मार्टफोन्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, जानें पूरी जानकारी

मोहम्मद शमी की फिटनेस पर BCCI ने दिया अपडेट, अभी नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया

अन्नदाताओं की खुशहाली से ही विकसित भारत #2047 का संकल्प होगा पूरा