ICC Test Rankings: Joe Root की बादशाहत खत्म, हैरी ब्रूक बने नंबर वन बल्लेबाज

By Kusum | Dec 11, 2024

टेस्ट क्रिकेट के फैब-4 में शामिल इंग्लैंड टेस्ट टीम के दिग्गज बल्लेबाज जो रुट ने हाल ही में अपने हमवतन खिलाड़ी हैरी ब्रूक को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज करार दिया था। उनकी नजर में हैरी ब्रूक मौजूदा समय में विराट कोहली, केन विलियमसन और स्टीव स्मिथ से भी बेहतरीन बल्लेबाज हैं। जो की आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग से सच साबित हो गया है। दरअसल, हैरी ब्रूक ने जो रूट को बल्लेबाजों की टेस्ट रैंकिंग में बादशाहत को खत्म कर दिया और खुद नंबर1 बल्लेबाज बन गए।

जो रूट लंबे समय से पहले स्थान पर मौजूद थे। हैरी ब्रूक ने 27 महीने पहले ही इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया और काफी कम समय में टेस्ट में नंबर वन बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं भारत के जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा गेंदबाजी और ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में टॉप पर कायम हैं। 

हैरी ब्रूक के अब 898 रेटिंग पॉइंट्स हैं, जबकि जो रूट उनसे सिर्फ एक रेटिंग पीछे हैं। जो रूट के नाम 897 रेटिंग है। रूट इस साल जुलाई में न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन को पछाड़कर टॉप स्थान पर काबिज हुए थे और उन्होंने नौवीं बार टॉप स्थान हासिल किया था। हैरी ब्रूक ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। ब्रूक ने 23 टेस्ट मैचों में 61.62 की शानदार औसत और आठ शतकों के साथ 2280 रन बनाए हैं। इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज ब्रूक ने 2024 में 11 टेस्ट मैचों में चार शतकों सहित 1099 रन बनाए हैं। ब्रूक ने सितंबर 2022 में इंग्लैंड के लिए टेस्ट डेब्यू किया था। 

बुमराह ने 890 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर अपना स्थान बरकरार रखा है। उनके बाद साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा (856) और ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (851) का नंबर आता है। जडेजा ने भी 415 रेटिंग अंकों के साथ ऑलराउंडर्स की टेस्ट रैंकिंग में अपना टॉप स्थान बरकरार रखा है। बांग्लादेश के कप्तान मेहदी हसन मिराज 285 अंकों के साथ इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं। 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी