ट्रंप को घेरने का प्रयास करेंगी हैरिस, जो बाइडेन के समर्थन में देंगी भाषण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2020

वाशिंगटन। भारतीय मूल की सीनेटर कमला हैरिस डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अमेरिका में उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार के तौर पर बृहस्पतिवार को अपने स्वीकृति भाषण (एक्सेप्टेंस स्पीच) में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जो बाइडेन का समर्थन करने की अपील करेंगी और वह रिपब्लिकन पार्टी से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर निशाना साध सकती हैं। बाइडन प्रचार अभियान ने इस भाषण के कुछ अंश जारी किए हैं जिसके अनुसार हैरिस उन मूल्यों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाएंगी जो उनकी भारतीय मां ने उन्हें सिखाए हैं। हैरिस के पिता जमैका से हैं।

इसे भी पढ़ें: उप राष्ट्रपति पद की पहली भारतीय-अमेरिकी महिला उम्मीदवार कमला हैरिस देंगी अनुमोदन भाषण

भाषण में हैरिस कहेंगी,‘‘ मैं उन मूल्यों के लिए प्रतिबद्ध हूं, जो उन्होंने (मेरी मां ने) मुझे सिखाए हैं, उन शब्दों के प्रति जो मुझे विश्वास के साथ आने बढ़ना सिखाते है और उस दृष्टिकोण के प्रति जो अमेरिकों के पास पीढ़ी दर पीढ़ी पहुंचे हैं और उसके प्रति जिसे जो बाइडेन साझा करते हैं।’’ भाषण के अंश के अनुसार हैरिस ट्रंप की आलोचना करते हुए कहेंगी,‘‘ फिलहाल हमारे पास एक ऐसे राष्ट्रपति हैं जो आपदाओं को राजनीतिक हथियार बना लेते हैं। वहीं जो बाइडेन ऐसे राष्ट्रपति होंगे जो हमारी चुनौतियों को उद्देश्य में बदल देंगे।

प्रमुख खबरें

PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती की मांग, अनुच्छेद 370 पर अपना स्टैंड किल्यर करे NC और कांग्रेस

जिन्ना की मुस्लिम लीग जैसा सपा का व्यवहार... अलीगढ़ में अखिलेश यादव पर बरसे CM योगी

Vivek Ramaswamy ने अमेरिका में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों में कटौती का संकेत दिया

Ekvira Devi Temple: पांडवों ने एक रात में किया था एकविरा देवी मंदिर का निर्माण, जानिए पौराणिक कथा