Harnaaz Sandhu ने भारतीय ट्रेडिशनल लुक में की Miss Universe 2022 के स्टेज पर एंट्री, लंहगा-चोली पहनकर दिखी बला की खूबसूरत

By रेनू तिवारी | Jan 15, 2023

मिस यूनिवर्स 2022 की प्रतियोगिता का आगाज हुआ और इस बार यूएसए की आर'बोनी गेब्रियल के सिर पर ताज पहनाया गया। पिछसे साल उस प्रतियोगिता को भारत की हरनाज़ संधू ने जीता था और इस बार हरनाज़ संधू ने अपना ताज आर'बोनी गेब्रियल को पहनाया। 

 

इसे भी पढ़ें: Shah Rukh Khan ने दुबई में किया Pathaan का जबरदस्त प्रमोशन, Burj Khalifa पर दिखाया गया फिल्म का ट्रेलर

मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू मिस यूनिवर्स 2022 के ग्रैंड फिनाले में भारतीय अंजाद में पहुंची। जहां देश-विदेश से मॉडल अपने बोल्ड लुक में दिखाई दी वहीं भारत की हरनाज़ संधू भारतीय ट्रेडिशनल  ड्रेस- लंहगा चुन्नी में स्टेज पर आयी। हरनाज़ संधू ने अपने अंदाज से एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया। मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू ने हरे और गुलाबी रंग के कॉम्बिनेशन का लंहगा पहना हुआ था। जिसके साथ उन्होंने मैचिंग का दुपट्टा कैरी किया था। दिवा ने एक अलंकृत मांग-टीका और पारंपरिक झुमके की एक जोड़ी के साथ भारती गौरव को बढ़ाया। अपने मेकअप के लिए, उन्होंने न्यूट्रल रंग और रॉक ग्लॉसी लिप्स, कोहल-रिमेड आइज़ और थोड़ा सा बीमिंग हाइलाइटर चुना। उसके बाल, मुलायम कर्ल में कंधों पर गिरे हुए थे।

 

इसे भी पढ़ें: Aadar Jain से ब्रेक-अप की अफवाहों के बीच Tara Sutaria ने शेयर की सीक्रेट डेट की तस्वीरें, क्या माना जाए दोनों हो गये अलग?


मिस यूनिवर्स 2021 हरनाज़ संधू ने न्यू ऑरलियन्स में आयोजित कार्यक्रम में अपने उत्तराधिकारी आर'बोनी गेब्रियल को ताज पहनाया और उन्हें बधाई दी। Harnaaz Sandhu बाद में Saisha Shinde द्वारा डिज़ाइन किए गए बिल्विंग ब्लैक गाउन में बदल गईं। उनका चमकदार पहनावा भारत के पूर्व मिस यूनिवर्स विजेताओं- सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के लिए एक सम्मान था। हरनाज ने 2021 में मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था।

प्रमुख खबरें

OnePlus 13 और OnePlus 13R भारत में हुआ लॉन्च, जानें कैमरा, बैटरी, कीमत और सभी फीचर्स

Ayodhya: प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ मनाने की तैयारी में मंदिर ट्रस्ट, तीन दिनों तक होगा भव्य आयोजन

NDA से नहीं टूटेगी एक भी पार्टी, बिहार चुनाव में जीतेंगे 225 सीटें, अटकलों के बीच चिराग पासवान का दावा

Israel-Hamas War update: संघर्ष के डेढ़ साल, 46,000 से अधिक फ़िलिस्तीनी मारे गए