Harmanpreet का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेलना संदिग्ध, पूजा बाहर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 23, 2023

केपटाउन। भारतीय कप्तान और स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 महिला विश्व कप के सेमीफाइनल से पहले बुखार से पीड़ित हैं जबकि ऑलराउंडर पूजा वस्त्रकार सांस के संक्रमण के कारण इस महत्वपूर्ण मुकाबले से बाहर हो गई हैं। टीम सूत्रों के अनुसार हरमनप्रीत, पूजा और बाएं हाथ की स्पिनर राधा यादव बुधवार को विस्तृत जांच के लिए स्थानीय अस्पताल गईं।

इसे भी पढ़ें: IPL में सनराइजर्स की अगुआई करेंगे ऐडन मार्कराम

चिकित्सा टीम अभी स्थिति पर नजर रखे हुए है और अभी यह स्पष्ट नहीं है कि भारतीय कप्तान कुछ घंटों में शुरू होने वाले मैच के लिए फिट हो पाएंगी या नहीं। इस बीच प्रतियोगिता की तकनीकी समिति ने भारतीय टीम में पूजा के विकल्प के तौर पर स्नेह राणा को शामिल करने को स्वीकृति दे दी है। स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर स्नेह ने 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय सहित कुल 47 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं।

प्रमुख खबरें

Suroop Dwadashi 2024: सुरुप द्वादशी व्रत से होती है शारीरिक परेशानी दूर

राजस्थान में कड़ाके की सर्दी, कई जगह बारिश

निश्चित तौर पर मनमोहन सिंह का दयालुता के साथ मूल्यांकन करेगा इतिहास: खरगे

Manmohan Singh Passes Away| भारत के लिए डॉ. सिंह के योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा , RSS ने जताया शोक