By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2018
अमेरिकी बाइक कंपनी हार्ले डेविडसन ने दो नयी बाइक आज पेश की। कंपनी ने साफ्टेल पोर्टफोलियो में नयी बाइक लो राइडर तथा डीलक्स उतारी है जिसकी कीमत क्रमश: 12.99 लाख रुपये व 17.99 लाख रुपये है। कंपनी ने अक्तूबर 2017 में चार एमवाई18 सॉफ्टेल मॉडल पेश किए थे।
हार्ले डेविडसन के प्रबंध निदेशक पीटर मैकेंजी ने कहा कि इन नयी बाइक के साथ कंपनी यहां साफ्टेल पोर्टफोलियो को मजबूत करेगी। इसके साथ ही कंपनी ने अपने रोड किंग, स्ट्रीट ग्लाइड स्पेशन, रोड ग्लाइड स्पेशन व सीवीओ टीएम लिमिटेड मॉडल की कीमतों में बदलाव किया है।